किशोरों के वैक्सीनेशन में अब कोवोवैक्स पेड विकल्प
बरेली(ब्यूरो)। कोविड वैक्सीनेशन से युवाओं, वयस्कों व बुजुर्गों को कोरोना के खतरे से बचाने के बाद किशोरों को भी इस खतरे से बचाने की पुरजोर कोशिश हो रही है। इसके लिए 12 से से 17 साल तक के किशोरों का वैक्सीनेशन जिले में तेजी से हो रहा है। अभी तक इस एज ग्रुप के किशोरों का वैक्सीनेशन सरकारी सेंटर्स पर फ्री में हो रहा था, पर अब शहर में इनके लिए पेड वैक्सीनेशन का विकल्प भी उपलब्ध हो चुका है। यह विकल्प अब तक 12 से 14 साल तक के किशोरों को लगी रही कार्वीवैक्स और 15 से 18 साल तक के किशोरों को लग रही कोवीशील्ड वैक्सीन से अलग भी है और बिलकुल नया भी। यह नई वैक्सीन है कार्वोवैक्स, जिसको कि केन्द्र सरकार की ओर से मंजूरी प्रदान की गई है।
डॉ। अतुल कपूर ने की पहल
कोरोना के खतरे को पूरी तरह खत्म करने के लिए सरकार ने प्राइवेट हेल्थ सेंटर्स को भी कोविड वैक्सीनेशन की परमिशन दी है। इसके लिए बकायदा वैक्सीन की पर डोज की कीमत और इसका सर्विस चार्ज फिक्स किया है। इसके बाद भी प्राइवेट सेंटर्स अपने यहां इस वैक्सीनेशन की सर्विस प्रोवाइड कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। शहर में मात्र दो प्राइवेट सेंटर्स ने ही अपने यहां यह सर्विस प्रोवाइड की है। इनमें एक खुशलोक हॉस्पिटल है तो दूसरा रामपुर गार्डन में अतुल लतिका हॉस्पिटल। इस हॉस्पिटल के ओनर वैक्सीनेशन एक्सपर्ट डॉ। अतुल कपूर ने जिले में सबसे पहले किशोरों के लिए पेड वैक्सीन कोवोवैक्स की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है।
डॉ। अतुल कपूर के अनुसार कोरोनारोधी अन्य वैक्सीन की तरह ही कोवोवैक्स की भी दो डोज लगनी है। पहली डोज लगने के 21 दिनों के बाद इसकी दूसरी डोज लगाई जाएगी। अभी तक पहली और दूसरी डोज के बीच का अंतराल कम से कम 28 दिनों का और अधिक से अधिक 90 दिनों का निर्धारित था। बूस्टर डोज के लिए तो यह अंतराल नौ महीनों का है।
वैक्सीन का कोल्डचेन मेनटेन करना चैलेंज
किसी भी वैक्सीन को लंबे समय तक प्रभावी बनाए रखने के लिए उसका कोल्डचेन मेनटेन करना बेहद जरूरी होता है। कोविड वैक्सीन के लिए तो यह और भी जरूरी है। यही वजह है कि इस वैक्सीन की सप्लाई और इसको लगाने की जिम्मेदारी सरकार ने पूरी तरह अपने हाथों में ले रखी थी। सरकारी हेल्थ सेंटर्स पर डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुरूप कोल्डचेन की व्यवस्था है, जबकि प्राइवेट सेंटर्स अपनी जरूरत के मुताबिक इसकी व्यवस्था रखते हैं। यही वजह है कि कोरोना वैक्सीनेशन की सुविधा अपने यहां उपलब्ध कराने से प्राइवेट सेंटर्स बचते ही रहे हैं।
किशोरों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए अब कोवोवैक्स वैक्सीन भी मार्केट में मौजूद। बरेली में किशोरों को इस पेड वैक्सीन से वैक्सीनेट करने की सुविधा हमारे यहां उपलब्ध है। हमने इसकी डोज का स्टॉक मंगवाया है।
सरकार की ओर से निर्धारित दरों पर ही यह वैक्सीन हमारे यहां लगाई जा रही है।
डॉ। अतुल कपूर, अतुल लतिका हॉस्पिटल वर्जन
सरकार ने अब प्राइवेट हेल्थ सेंटर्स को सीधे वैक्सीन परचेज कर अपने यहां वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराने की परमिशन दे दी है। कोवोवैक्स वैक्सीन भी इनमें से एक है। प्राइवेट सेंटर पर किशोरों के लिए यह वैक्सीन उपलब्ध होने की जानकारी हमें नहीं है।
डॉ। केसी जोशी, प्रभारी डीआईओ