अप्रैल में कोविड का ग्राफ लगातार हाई हो रहा है. बुधवार को 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिस से एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 42 हो गई है. इन में भी अधिकांश केसेस मझगवां ब्लॉक से सामने आए हैैं.

बरेली(ब्यूरो)। अप्रैल में कोविड का ग्राफ लगातार हाई हो रहा है। बुधवार को 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिस से एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 42 हो गई है। इन में भी अधिकांश केसेस मझगवां ब्लॉक से सामने आए हैैं।

तीन माह बाद बढ़े केसेस
पॉजिटिव मरीजों में 41 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैैं, वहीं एक मरीज आउट ऑफ डिस्ट्रिक्ट है। बता दें कि जनवरी, फरवरी में केसेस की संख्या शून्य थी, वहीं मार्च में मात्र छह संक्रमित सामने आए थे। लेकिन, अप्रैल माह की शुरूआत के साथ ही मामले तेजी से बढऩे लगे हैैं। अप्रैल में अधिकांश केसेस मझगवां से सामने आए हैैं, वहीं चिकित्सकों का कहना है कि ब्लॉक स्तर बुखार, खांसी व अन्य लक्षणों वाले मरीजों की जांच कर उन का इलाज किया जा रहा है। ऐसे में संक्रमित निकल रहे हैैं।

चल रहा उपचार
कोविड सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ। अनुराग गौतम ने बताया कि उत्तराखंड के चंपावत जिला निवासी 54 वर्षीय पुरुष बरेली में उपचार के लिए आया था, जिसे सांस लेने में दिक्कत है, जांच में वह संक्रमित निकला। इस मरीज को संबंधित जिले को भेजने की सूचना प्रक्रियाधीन है। वहीं आठ संक्रमितों को मझगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा फॉलो अप व दवा दी जा रही है।

ये निकले संक्रमित
-सिविल लाइंस निवासी 83 वर्षीय सेवानिवृत चिकित्सक जो पहले से ही संक्रमित थे, जांच में दोबारा संक्रमित निकले।
- मझगवां के ग्राम राधे नगर निवासी 50 वर्षीय किसान बरेली आने-जाने के कारण अन्य लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित निकले।
-मझगवां के ग्राम नौहेरा निवासी 18 वर्षीय एक छात्र कॉलेज आने-जाने से अन्य लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया।
-मझगवां के ग्राम शहबाजपुर निवासी 60 वर्षीय एक किसान गांव में समारोह में शामिल होने से अन्य लोगों के संपर्क में आया, जांच कराने पर संक्रमित निकला।
-मझगवां के ग्राम जैतपुर निवासी 20 वर्षीय आशा कार्यकर्ता प्रतिदिन की ड्यूटी में अन्य लोगों के संपर्क में आया, जांच में कोविड की पुष्टि हुई।
-मझगवां ब्लॉक निवासी 50 वर्षीय गृहिणी बाजार में आने-जाने से अन्य लोगों के संपर्क में आई, जांच कराने पर उस में संक्रमण की पुष्टि हुई।
- मझगवां के ग्राम बझेड़ा निवासी 32 वर्षीय गृहिणी प्रसूति जांच के दौरान कराई गई, जहां कोविड टेस्ट कराने पर वह संक्रमित निकली।
-मझगवां के ग्राम पटपडग़ंज निवासी 35 वर्षीय युवक गांव में अन्य लोगों के संपर्क में आया, टेस्ट कराने पर वह संक्रमित निकला।
-मझगवां के ग्राम जैतपुर निवासी 47 वर्षीय किसान बरेली आने- जाने से अन्य लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित मिला है।

Posted By: Inextlive