-हवालात के अंदर भी लगाया गया कैमरा

BAREILLY: आखिरकार कई महीनों के बाद अब तीसरी आंख की जद में कोतवाली आ ही गई। कोतवाली में पुलिसकर्मियों की वर्किंग, हवालात के बंदियों और आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए कोतवाली में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे का मॉनीटर कोतवाली के ऑफिस में लगाया गया है। कोतवाली में अभी एक सीसीटीवी मेन गेट, दूसरा सीसीटीवी कोतवाली के बरामदे में और तीसरा हवालात में लगाया गया है। जल्द ही ऑफिस में भी कैमरा लगाया जाएगा।

साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान

कोतवाली को मॉर्डन कोतवाली के रूप में बनाया जा रहा है। साथ ही सीएम के आने के चलते भी इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शायद यही वजह है कि कोतवाली की काया बदली जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के अलावा यहां साफ-सफाई भी की गई है। जगह-जगह स्वच्छता अभियान के बोर्ड भी लगाए गए हैं। इसके अलावा कोतवाली का रंग रोगन भी हो रहा है।

Posted By: Inextlive