कोलकाता टू बरेली चली 'लव एक्सप्रेस'
कोलकाता की लड़की से बरेली के लड़के का लव कनेक्शन
प्यार की खातिर घर से भागकर आई बरेली, शादी करके दोनों पहुंचे दिल्ली BAREILLY: 1257 किमी की दूरी महज एक क्लिक में पूरी हो गई और फेसबुक पर परवान चढ़ गया बरेली-कोलकाता के लव बर्ड्स का प्यार। जी हां प्यार का खुमार एक बंगाली बाला पर यूं चढ़ा कि वह बाबुल का छोड़कर अपने लवर से मिलने के लिए बरेली आ गई। दोनों को कोई अलग ना कर सके इसलिए सात फेरे भी ले लिए और दिल्ली में अपना आशियाना बसा लिया। कोलकाता से बरेली की ये लव एक्सप्रेस कैसे पहुंची शादी के डेस्टिनेशन तक, आइए बताते हैं। Facebook ÂÚ ãUé§ü ×éÜæ·¤æÌÂéçÜâ âæðâðü⠷𤠥ÙéâæÚ ·¤æðÜ·¤Ìæ ·¤è ÚãUÙð ßæÜè ××Ìæ (परिवर्तित नामम) बीए ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है। ममता के मामा उत्तराखंड की एक नामी कंपनी में आला अधिकारी हैं। ममता की मुलाकात सैकड़ों किमी दूर बैठे बरेली निवासी आकाश (परिवर्तित नामम) से फेसबुक के जरिए हुई। आकाश बरेली में कोतवाली एरिया में रहता है। फेसबुक पर दोनों की रेगुलर चैटिंग होने लगी। बातों का सिलसिला दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया। फिर क्या था दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का भी फैसला कर लिया। अपने प्यार के खातिर मीलों की दूरी तय कर ममता आकाश से ि1मलने पहले भी बरेली भी आ चुकी है, लेकिन तब वह घर वापस चली गई थी।
अचानक घर से हुई गायब कुछ दिनों पहले एक बार फिर से ममता अपने घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। ममता का मोबाइल भी बंद जाने लगा। परिजनों को पता चला कि ममता बरेली गई हुई है। ममता के घर वालों ने इसकी जानकारी उसके मामा को भी दी। अपनी भांजी के बारे में मामा ने ऑफिस के ही एक दूसरे अधिकारी को बताया। जिस अधिकारी से उन्होंने ये मैटर शेयर किया वह डीआईजी बरेली के जानकार हैं। बहन ने बताई शादी की बातममता की तलाश में मामा अपने साथी के साथ बरेली डीआईजी से मिलने पहुंचे। डीआईजी ने मामले की जांच के लिए अपने ऑफिस की टीम को लगा दिया। ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी कोतवाली पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने परिजनों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की तो वह आकाश की बहन का निकला। पुलिस ने आकाश की बहन से फोन पर पूछताछ की तो पहले उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया लेकिन जब उन्हें आकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बारे में बताया तो उन्होंने आकाश के आउट ऑफ स्टेशन होने की बात कही। उसके बाद वह कोतवाली में पहुंची। वहां से पुलिस उनकी बहन के घर गई। वहां पर बताया गया कि दोनों ने पहले आर्य समाज मंदिर में शादी की और फिर ख्0 अप्रैल को कोर्ट में शादी कर ली। अब दोनों दिल्ली में रह रहे हैं।