Bareilly: आरयू में सैटरडे को वॉलीबॉल मेंस टूर्नामेंंट का इनॉगे्रशन धूमधाम से हुआ. पीएसी बैंड की धुन पर टीमों ने मार्च पास्ट किया. इसके बाद कैप्टंस ने ओथ ली. चीफ गेस्ट आईवीआरआई के डायरेक्टर प्रो. एमसी शर्मा ने एआईयू का झंडा फहराया. उन्होंने सफेद कबूतर और रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर टूर्नामेंट की शुरुआत की. इस ऑकेजन पर आरयू के वीसी प्रो. सत्य पाल गौतम और कुलसचिव डॉ. बीके पांडेय भी मौजूद रहे. स्पोट्र्स सेकेट्ररी एके जेतली ने वेलकम नोट पढ़ते हुए प्लेयर्स को शुभकामनाएं दीं.


कांटे की टक्कर टूर्नामेंट के पहले ही मैच में एएमयू अलीगढ़ ने पीईसी विवि को 3-0 से पटखनी दी। इलाहाबाद विवि और एएमयू अलीगढ़ के बीच कांटे के मैच में एएमयू ने 3-2 से जीत दर्ज की। जीएनडीयू विवि अमृतसर और सीजेएम विवि कानपुर के मैच को जीएनडीयू ने 3-1 से जीत लिया। पीएयू विवि लुधियाना और एचएनविवि गढ़वाल के एकतरफा मैच में एचएनविवि ने 3-0 से पीएयू को चारों खाने चित्त कर दिया। यही हाल एचपीविवि शिमला ने देव संस्कृति हरिद्वार की टीम का किया। जम्मू विवि और सीडीविवि सिरसा के मैच में सीडीविवि ने 3-0 से जम्मू विवि को हरा दिया। कई टीमों को walkoverपहले ही दिन कई टीमों को वाकओवर भी मिला। कुछ टीमों के आरयू न पहुंचने की वजह से ऐसा हुआ। वॉकओवर का फायदा मिलने वाली टीमों में लखनऊ यूनिवर्सिटी, एचएनविवि गढ़वाल, जीजेयू हिसार, एचपीविवि शिमला, सीडीविवि सिरसा और सीसीएस मेरठ शामिल हैं।


राजस्थानी डांस और बृज की होली

टूर्नामेंट के इनॉग्रल सेशन पर आर्य महिला पीजी कॉलेज, शाहजहांपुर की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य पेश किया। सुंदर राजस्थानी ड्रेस पहने स्टूडेंट्स जैसे ही प्लेग्राउंड पर आईं पूरा ग्राउंड तालियों से गूंज उठा। राजस्थानी बैक ग्राउंड म्यूजिक पर स्टूडेंट्स के डांस प्रोग्राम को सभी ने पंसद किया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने बृज होली डांस किया।

Posted By: Inextlive