Bareilly: किस प्यार चुंबन किस्सी... नाम कुछ भी हो पर एहसास सुखद ही होता है. किसी को इससे सुकून मिलता है कोई इसे स्ट्रेस रिलीज करने का बेस्ट मेथेड मानता है. किस्सी को प्यार ही नहीं वरन श्रद्धा सम्मान प्रकट करने का भी जरिया भी मानते हैं. मंदिर की सीढिय़ों को चूमना बच्चे की कामयाबी पर उसे चूमकर आशीर्वाद देना बड़ों का सम्मान करने को उनके हाथों को चूमना बाइबिल पढऩे के बाद उसे चूमकर रखना काबा को चूमकर उसके प्रति श्रद्धा प्रक ट करना.....ऐसे तमाम अवसर हमारी आंखों के सामने से गुजरते हैं.


Best experciseकिस्सी के पीछे हेल्थ फै क्टर्स भी कम नहीं हैं। रिसर्च के मुताबिक एक लिप लॉक किस में पांच कैलोरी से तीस कैलोरी तक बर्न हो जाती है। इतना ही नहीं इस एक किस के दौरान 29 फेशियल मसल्स वर्क करती हैं, जबकि एक फ्रेंच किस में 34 फेशियल मसल्स वर्क करती हैं। यह वास्तव में प्रभावी एक्सरसाइज में भी है।

Lip lock ना बाबा नाइंडिया में सार्वजनिक स्थान पर लिप लॉक किस करना आईपीसी की धारा 294 के तहत जुर्म की श्रेणी में आता है। और इस जुर्म में तीन महीने जेल भी हो सकती है। विश्व में अब तक का सबसे लंबा किस 31 घंटे, 30 मिनट, 30 सेकेंड का है। यह किस पंाच जून 2005 को लंदन में हुआ।

Posted By: Inextlive