शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर पत्नी से कर रहा था मारपीट पुलिस ने हत्यारोपी को मौके से कर लिया गिरफ्तार


बरेली (ब्यूरो)। शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। बहू को बचाने के लिए युवक की मां आईं तो उसने उन्हें चाकू से गोद डाला। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपित पुत्र को अरेस्ट कर लिया। इसके साथ ही हत्यारोपी की घायल पत्नी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पत्नी से कर रहा था मारपीट
घटना किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला चंदन नगर की है। मंगलवार की शाम चंदननगर निवासी सूरज पुत्र स्वर्गीय सोहनलाल शराब के लिए पत्नी अनीता से रुपये मांग रहा था। उसने देने से इनकार किया तो वह उससे मारपीट करने लगा। अचानक वह पत्नी की ओर चाकू लेकर दौड़ा। यह देख उसकी 80 वर्षीय मां मंजू देवी पुत्रवधू को बचाने के लिए दौड़ीं। इस पर वह आपा खो बैठा और पत्नी को छोड़ कर मां पर ही चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जिससे मंजू देवी लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ीं। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना से मचा हडक़ंप
पुत्र द्वारा मां की हत्या की सूचना आग की तरह फैल गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ आशीष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही घायल अनीता को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां से परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए।

नहीं हुआ फरार
शराब के नशे में मां की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद हत्यारोपित ने वहां से फरार होने का प्रयास नहीं किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह वहां पर ही मौजूद था। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया, साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया।

तो कर देता पत्नी की हत्या
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूरज शराब पीने का आदी था। आए दिन नशे की हालत में वह पत्नी के साथ विवाद करता रहता है। मंगलवार की शाम भी वह शराब के नशे में था और पत्नी अनीता से शराब के लिए रुपए मांग रहा था। पत्नी ने रुपए देने से इनकार किया तो वह बौखला गया और उस पर हमला कर दिया। यदि मंजू देवी बरीच में नहीं आतीं तो वह अनीता को ही मौत के घाट उतार देता।

वर्जन
किला थाना क्षेत्र के चंदननगर में शराब के नशे मेें युवक ने चाकू से गोदकर मां की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।
-राहुल भाटी, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive