डॉगी के बच्चे की पॉटी सफाई को लेकर भाइयों में हुआ था झगड़ा

एक भाई ने डॉगी को मार डाला तो दूसरे ने भाई का कान काटा, एफआईआर दर्ज

BAREILLY: इंसान जब विवेक खो देता है तो हैवान बन जाता है। ऐसा ही एक वाकया बिहारीपुर में उस वक्त देखने को मिला, जब डॉगी के बच्चे 'पपी' की पॉटी साफ करने को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गए। फिर गुस्से में एक भाई ने बच्चे के पॉटी करने की सजा डॉगी को मौत के घाट उतार कर दी। इतना ही बच्चे को भी जान से मारने की कोशिश की। यही नहीं छोटे भाई का कान भी काटा खाया। फिलहाल, मामले पुलिस ने आईपीसी की धारा ब्ख्9 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मारपीट करने के आरोप में दूसरे भाई को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

पपी को भी मारने का प्रयास

कोतवाली के बिहारीपुर कसगरान निवासी रूप किशोर डॉगी को पाल रखा था। डॉगी के एक बच्चा है। रूप किशोर ने बताया कि डॉगी का बच्चा दस्त की वजह से पॉटी कर रहा था। ट्यूजडे सुबह 7 बजे उसके भाई ओमप्रकाश उर्फ राहुल ने डॉगी के बच्चे को दो-तीन बार फेंक दिया और उसे लात मारी। यही नहीं बीमार डॉगी को भी लातें मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने पीएफए वालों की सूचना दी। पीएफए के लोग डॉगी के लाश लेकर कोतवाली पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने कुतिया के शव को कब्जे में लेकर आईवीआरआई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सफाई करने के लिए कहा

वहीं ओमप्रकाश ने बताया कि डॉगी की पॉटी की वजह से उनकी पत्‍‌नी व बच्चे बीमार हो जाते हैं। उन्होंने सफाई के लिए भाई से कहा था जिस पर भाई ने उसके साथ मारपीट की। यही नहीं उसका कान भी काट लिया। उसने बच्चे को जरूर मारा था, लेकिन डॉगी को नहीं मारा। डॉगी को रूप किशोर के बेटे छोटा ने मारा है। पुलिस ने उसकी ओर से एनसीआर दर्ज कर ली है।

डॉगी को जान से मारने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। भाइयों के बीच डॉगी को लेकर झगड़ा हुआ था। डॉगी की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली

Posted By: Inextlive