राष्ट्रीय टीकाकरण पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वेडनसडे को खुशी एक्सप्रेस टीकाकरण प्रचार वाहन को सीएमओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

बरेली(ब्यूरो)। राष्ट्रीय टीकाकरण पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वेडनसडे को खुशी एक्सप्रेस टीकाकरण प्रचार वाहन को सीएमओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस वाहन के माध्यम से बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण के महत्व के बारे में लोगों को अवेयर किया जाएगा।

किया जाएगा अवेयर
प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह ने बताया कि खुशी एक्सप्रेस जनपद के शहरी क्षेत्रों, गलियों, तिराहों-चौराहों। मोहल्लो आदि में यथासंभव पहुंचकर ऑडियो संदेश के माध्यम से 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व की जानकारी प्रसारित करेगी। विभाग टीकाकरण के विरोध वाले परिवारों पर विशेष ध्यान दे रहा है, जिसमें अर्बन में 838 परिवार हैं। सभी को वैक्सीनेशन का महत्व बताना जरूरी है।

इलाज महंगा, कराएं वैक्सीनेशन
सीएमओ ने कहा कि सरकार द्वारा सभी गांवों तथा शहरी क्षेत्रों में 12 बीमारियां काली खांसी, गलघोंटू, निमोनिया, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार आदि से बचाव के लिए फ्री वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जाता है। निश्चित ही समय पर टीकाकरण कराकर इन बीमारियों से नौनिहालों को सुरक्षित किया जा सकता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रशांत रंजन ने बताया कि जनपद में 2039 परिवार टीकाकरण का विरोध कर रहे हैं। सभी को अवगत होना चाहिए कि इन सभी बीमारियों का इलाज नहीं है और यदि है तो बहुत महंगा है जो सबके बस में नहीं है। इसलिए इनसे बचाव का सर्वोत्तम तरीका एकमात्र टीकाकरण है। इसलिए समय से वैक्सीनेशन अवश्य कराएं व वैक्सीनेशन के प्रति फैली भ्रातियों से भी दूर रहें।

करेंगे प्रचार-प्रसार
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण से झिझक वाले परिवारों पर स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ विभाग की टीम संपर्क करके उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व कोर एड्रा की जिला समन्वयक शालिनी बिष्ट ने किया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुशी एक्सप्रेस के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, नोडल अर्बन डॉ। सीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive