BAREILLY: तेज रफ्तार हैरतंगेज हौंसले हवा में करतब देखने वाले तो देखते ही रह गए. हम 883 एटी बटालियन में 252वें स्थापना दिवस के ऑकेजन पर संडे को हुए हॉर्स शो व अदर प्रोग्राम्स की बात कर रहे हैं. हॉर्स शो में इंसान और एनिमल के बीच बेहतरीन तालमेल देखने को मिला. प्रोग्राम का इनॉग्रेशन बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल संजीव कु मार और कल्पना जगमोहन सिंह ने बैलूंस और कबूतर उड़ा कर किया. इस मौके पर मेजर अमिताभ कर्नल बेन्स मौजूद रहे.


घोड़ों ने दिखाया कमालजसवीरा, मोनी, ओगरा, मिशाल और ताज के साथ रामकुमार, एसएम यादव, मनोहर सिंह, प्रेम रंजन, मिथलेश कुमार, धर्मेंद्र की जो केमेस्ट्री ग्राउंड पर दिखाई दी, वह वास्तव में समझ से परे ही है। शो जंपिंग, टेंट पेगिंग, हट जा-हट जा रे, रेडिश कटिंग, घिंघी-पिंगी जैसे शो में घोड़ों ने हवा के साथ बातें की और जो कमाल दिखाए उस पर तो पूरा ग्राउंड ही तालियों से गूंज उठा। हट जा-हट जा रे में जमीन पर लेटे जवान के पास से टेंट पेगिंग करनी थी। एक अन्य शो में राइडिंग करते हुए ही जमीन पर रखा कपड़ा उठाना था।जब हवा में इतराया जसवीरा


सफेद रंग का जसवीरा जब मैदान पर उतरा तो उसकी चाल देखने लायक थी। वास्तव में हवा में इतराते जसवीरा को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे कि वह क ोई जादू हो। शो जंपिंग में तो उसके करतब देखने लायक थे। जहां अदर हॉर्सेस बाधा दौड़ की क्र ॉस हर्डल को क्रॉस कर रहे थे, वहीं जसवीरा ने स्ट्रेट हर्डल को हवा में रहते हुए बेहतरीन आउटपुट दिया। कर्नल संजीव कुमार ने बताया जसवीरा ने लास्ट मंथ लखनऊ में हुए शो में भी बेस्ट प्रदर्शन किया।बग्घी की राइड लगी बेस्ट

सेलिब्रेशन में बच्चों ने भी जमकर मस्ती की। यहां बच्चों के लिए झूले लगे थे। उनके लिए रेस, जलेबी रेस ऑर्गनाइज की गई। लेडीज के लिए भी म्यूजिकल चेयर और लेमन रेस कराई गई। हॉर्स शो के ग्राउंड पर मौजूद आर्मी की घोड़ा-बग्घी ने भी बच्चों को काफी एंटरटेन किया। इस दौरान बच्चों ने बग्घी की सैर भी की। सेलिब्रेशन के दौरान आर्मी पर्ससंस के फै मिली मेंबर्स भी मौजूद रहे। उन्होंने इवेंट को जमकर एंज्वॉय किया। इस बीच ऑर्के स्ट्रा के म्यूजिक ने माहौल को और एंटरटेनिंग बना दिया था।

Posted By: Inextlive