'खोसला का घोसला' पर जालसाजों की नजर
1978 में खरीदी थी जमीनगीता कोडिय़ा ने 1978 में बुद्धराम से जमीन खरीदी थी। बुद्धराम ने यह जमीन जयराम से खरीदी थी। अब जयराम और बुद्धराम दोनों की ही मौत हो चुकी है। जमीन पर इमारत तैयार की गई जिसका पता 35 यू/3 बी रामपुर गार्डन है। इस प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी मुकेश शर्मा के नाम पर है। अपने नाम कर बेच दिया
मुकेश शर्मा ने कोतवाली में शिकायत की है कि गीता कोडिय़ा की रामपुर गार्डेन स्थित इस प्रॉपर्टी को जयराम के बेटे रमेश ने भू-माफिया प्रेमशंकर, राकेश कुमार, सुशील कुमार, दलाल संजय रस्तोगी, राजू, विजय ठाकुर और महेश कातिब के साथ मिलकर फर्जी तरीके से अपने नाम कर लिया। इसके बाद इस प्रॉपर्टी को नई बस्ती के रहने वाले अनुज अग्रवाल व अंकित अग्रवाल को बेच दिया गया। मुकेश ने रमेश, राकेश, प्रेमशंकर, सुशील, संजय, राजू, विजय, महेश, अनुज, अंकित व पियूष के खिलाफ ठगी में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।