आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्र्गत &मेरी माटी मेरा देश&य कार्यक्रम जिले में मनाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. जिले में हर घर तिरंगा फहराने के लिए हेड पोस्ट ऑफिस में तिरंगा की बिक्री हो रही है.

बरेली (ब्यूरो)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्र्गत &मेरी माटी मेरा देश&य कार्यक्रम जिले में मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। जिले में हर घर तिरंगा फहराने के लिए हेड पोस्ट ऑफिस में तिरंगा की बिक्री हो रही है। पोस्ट ऑफिस में मिलने वाला तिरंगा 25 रुपए में दिया जा रहा है। यह जिले भर के सभी पोस्ट ऑफिस में मिल रहा है। इसके लिए अलग से काउंटर भी बनाए गए हैं। इसका मकसद घर-घर तिरंगा फहराना है।

इन डिपार्टमेंट्स को किया शामिल
मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इसके तहत डीएम को अध्यक्ष, सीडीओ और एसएसपी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही 22 अन्य अफसरों को जिम्मेदारी दी गई, ताकि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया जा सके।

तिरंगा का साइज भी निर्धारित
पोस्ट ऑफिस में बेचे जा रहे तिरंगा का साइज भी निर्धारित है। इसकी लम्बाई तीन फीट और चौड़ाई दो फीट है। हर घर तिरंगा लगाने के लिए सभी को निर्देशित भी किया गया है कि वह 13 से 17 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और ऑफिसेस आदि में तिरंगा फहराएं। उसके बाद उसे उतार कर आदरभाव के साथ सुरक्षित रखना होगा। जिला स्तर पर डीएम तो तहसील स्तर पर एसडीएम को इसके लिए नोडल अफसर नामित किया गया है।

स्कूल भी करेंगे अवेयर
स्कूलों को भी निर्देश दिया गया है कि वह पेरेंटस-टीचर मीटिंग के माध्यम से भी लोगों को अवेयर करें कि वह हर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता निभाएं। ताकि हर घर तिरंगा लहराया जा सके। इसके साथ समाजसेवियों की भी इसमें मदद ली जा रही है।

इन विभागों को जिम्मेदारी
हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले को 70 हजार तिरंगा बेचने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें भी कुछ डिपार्टमेंट हैं, जिनको बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें जिले में सबसे अधिक जिम्मेदारी तिरंगा बेचने की दी गई है।

पंचायती राज विभाग 1,18,800
बीएसए-9,000
सभी तहसीलों को 36,000
अधिशासी अधिकारी -30,000
सीएमओ-25,000
पुलिस विभाग -23,000
डीआईओएस-20,000
जिला पूर्ति अधिकारी-25,000
बिजली विभाग-28,000
जल निगम-10,000

बोले अधिकारी
हर घर तिरंगा फहराने के लिए जो तिरंगा पोस्ट ऑफिस पहुंचे हैं उसे सभी डिपार्टमेंट्स को वितरित किया जा रहा है। इसके लिए सभी डिपार्टमेंट का भी सहयोग लिया जा रहा है। सभी पोस्ट ऑफिस में भी तिरंगा उपलब्ध हैं।
अमित दत्त, डिवीजनल पोस्टमास्टर

Posted By: Inextlive