भमोरा बरेली: मानव रहित क्रॉसिंग बंद करने से खफा लोगों ने रेलवे टीम पर पथराव कर दिया। पथराव में जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं रेलवे-पुलिस अफसरों की टीम ने वहां से हटना ही मुनासिब समझा। टीम के सदस्यों ने समझाने का तो प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी।

पत्थर बरसे तो लौटे अफसर

बरेली-कासगंज ब्राडगेज का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस पर मात्र तीन मानव रहित क्रॉसिंग पर लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण पूरा होना है। मंडे मानव रहित क्रॉसिंग 264 ताहरपुर बंद कराने एसडीएम आंवला पुष्पा देवरार, सीओ केपी सिंह, आरपीएफ के एएससी वीके सक्सेना, तहसीलदार मनोज कुमार श्रीवास्तव, एसओ राकेश सिंह, इंजीनियर नानक चन्द, एके सिंह, मसूद खान, ओपी सिंह और एमएस भाटिया पहुंचे। इसी दौरान खुली, ताहरपुर, मटकी, हजरतपुर,नौगवां, कीरतपुर, वागरपुर समेत दर्जन भर गांवों के महिला-पुरुष मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने काम बंद कराने को कहा। रेल अफसरों ने लिमिटेड हाइट सब-वे बनने से कोई दिक्कत न होने का आश्वासन दिया, मगर लोग मानने को तैयार नहीं थे। इन लोगों ने प्रशासन-रेल अफसर और पुलिस पर ट्रैक से उठाकर पत्थर मारने शुरू कर दिए। इससे जेसीबी शीशे टूटने से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रशासन-रेल और पुलिस अफसरों ने काफी मुश्किल से जान बचाई। लोगों के विरोध को देखते हुए टीम बिना निर्माण के ही लौट आई।

-यह कहते हैं ग्रामीण

मानव रहित क्रॉसिंग बंद करने का विरोध करने वाले लोग कहते हैं, इसके बंद होने के बाद लिमिटेड हाइट सब-वे से गन्ने टैक्टर-ट्राली नहीं निकलेंगे। बाढ़ का पानी भी भरेगा। इसलिए वह मानव रहित क्रॉसिंग को रक्षित करने की मांग कर हे हैं।

-अफसरों का दावा

एनईआर के डिप्टी चीफ इंजीनियर आकाश गुप्ता ने बताया, लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण के बाद सभी तरह के वाहन निकल सकेंगे। पानी न भरे। इसके लिए हार्वेस्टिंग प्लांट बनाया जाएगा। इससे बारिश का पानी धरती में चला जाएगा। मगर खुले क्रॉसिंग से दुर्घटनाएं काफी बढ़ेंगी। इस ट्रैक पर लगभग 50 ट्रेनों का संचालन होगा, जो 70 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी।

वर्जन----

खुली क्रॉसिंग पर ट्रेन हादसे न हों। इसलिए लिमिटेड हाइट सब-वे बनाया जा रहा है। वह जिस तरीके से बता रहे थे। उसी तरह बनेगा लेकिन, इसके बाद भी महिलाओं को आगे कर पत्थरबाजी कर दिया। इससे काम बंद कर दिया गया है।

-राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर

Posted By: Inextlive