Bareilly: केरल में एक रेलवे इंप्लॉई के एटीएम से पैसे उड़ाने वाले चोर को केरल पुलिस ने सैटरडे को सिटी के एक होटल से अरेस्ट किया. चोर का नाम संदीप है. संदीप दिल्ली का रहने वाला है. डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल करवाने के बाद केरल पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

बरेली में छुपा था

पुलिस के अनुसार संदीप ने केरल में एक रेलवे इंप्लॉई के एकाउंट से 27 हजार रुपये निकाल लिए। इसके लिए संदीप ने एटीएम का सहारा लिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद संदीप वहां से बड़े ही आराम से रफूचक्कर हो गया और दिल्ली न जाकर बरेली आ गया। बरेली में वह एक होटल में आकर छिप गया था।

सर्विलांस से ट्रेस हुई लोकेशन
रेलवे कर्मचारी द्वारा चोरी की शिकायत करने के बाद पुलिस ने  संदीप का मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया। लोकेशन बरेली ट्रेस होने पर केरल पुलिस ने बरेली के एसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह से संपर्क किया। उन्होंने तुंरत सीबीगंज पुलिस को आरोपी को पकडऩे के आदेश दिए। पुलिस ने बिना देरी किए संदीप को होटल से पकड़ लिया। सैटरडे को केरल की केसरपुर थाना पुलिस भी बरेली पहुंच गई और आरोपी को मेडिकल के बाद अपने साथ ले गई।

Posted By: Inextlive