BAREILLY: काशीराम योजना के तहत बने सरकारी क्वार्टरों में अमीरों ने कब्जा जमा लिया है। बता दें कि जिसके लिए यह बनाया गया था वे अब भी इस क्वार्टर से दूर हैं, जबकि अमीरों का खुद का अपना मकान भी है। जी हां, कुछ इसी तरह की शिकायतें एडीएम ई के पास पहुंची हैं। एडीएम ई ने पूरे मामले की जांच कर ऐसे लोगों को बाहर निकालकर उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश्ा दिया है।

बेघरों के लिए बनाए गए हैं फ्लैट

सिटी में बेघरों को घर देने के लिए काशीराम योजना के तहत रामगंगा आवास विकास कॉलोनी व सीबीगंज में फ्लैट बनाए गए हैं। एडीएम ई को एक साथ अलग-अलग कई शिकायतें पहुंची हैं। शिकायतें के अनुसार इसमें ऐसे लोग भी रह रहे हैं, जिनके अपनी निजी मकान पहले से ही हैं। इसका मतलब है कि या तो लोगों को गलत आवंटन हुआ है और या फिर किसी और खेल से लोग यहां रह रहे हैं।

Posted By: Inextlive