काटों पर चलके मिले साए बहार के
आर्थिक स्थिति कमजोर है गिरजेश कुमार के पिता हरिलाल राम पिछले 30 वर्षों से गांधी आश्रम में अकाउंटेंट हैं। दो बहनें और हैं। एक पॉलीटेक्निक और दूसरी बीसीबी में बीएससी की पढ़ाई कर रही है। घर की माली हालत ऐसी नहीं है कि पिता अपने दम पर बच्चों की बेहतर ढंग से परवरिश कर सकें। सो माता विजया देवी सूत कातकर परिवार के जीवनयापन में हाथ बंटाती हैं। पूरा परिवार मणिनाथ स्थित बिना किचन के दो छोटे कमरों के मकान में किराए पर रहता है।इंजीनियर बनने की ख्वाहिशगिरजेश आईआईटी से बीटेक करने की तमन्ना रखते हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें इंजीनियरिंग में बहुत दिलचस्पी है। बल्कि वे इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर अच्छी जॉब करना चाहते हैं। जिससे वह अपने परिवार की माली हालत में सुधार ला सकें।तैयारी के लिए रुपए नहीं
जब गिरजेश से पूछा गया कि आईआईटी की कोचिंग का खर्चा कैसे उठा पाएंगे तो वे मुस्कुरा कर चुप हो गए। दरअसल गिरिजेश के पास इतने रुपए नहीं हैं कि वे कोचिंग का खर्चा उठा सकें। इंटर में भी वे स्कूल जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर और टीचर्स पर ज्यादा निर्भर रहे। स्कूल मैनेजमेंट और टीचर्स से जीतना हो सका उन्हें लेटेस्ट बुक्स अवेलेबल करवाईं। जिससे उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
निगाहें केवल लक्ष्य परगिरजेश की निगाहें अर्जुन की तरह केवल लक्ष्य पर रहीं। उन्होंने बताया कि संसाधनों की कमी के बावजूद उन्हें कभी इसका मलाल नहीं रहा। जितना है उसी में बेहतर प्रदर्शन करने की चेष्टा की। रोजाना एकाग्रता के साथ पढ़ाई की। Resulta at a glance2011-12 में यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्टरजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 42,512अबसेंट स्टूडेंट्स 1,224एपीयर्ड स्टूडेंट्स 41,288पास स्टूडेंट्स 36,748फेल स्टूडेंट्स 4,330स्टूडेंट पास विद ऑनर्स 1,058स्टूडेंट पास विद फस्र्ट डिवीजन 11,728स्टूडेंट पास विद सेकेंड डिवीजन 19,127स्टूडेंट पास विद थर्ड डिवीजन 2,618परसेंटेज ऑफ पास स्टूडेंट्स 89 %ये आंकड़े बरेली जिले के हैं.Girls ने मारी बाजी ब्वायज गल्र्सरजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 25,478 17,034एपीयर्ड स्टूडेंट्स 24,525 16,763अबसेंट स्टूडेंट्स 953 271पास स्टूडेंट्स 20,870 15,875फेल स्टूडेंट्स 3,540 790 पास परसेंट 81.1% 94.72 %Jail reportडिस्ट्रिक्ट और सेंट्रल जेल में सजा काट रहे
कैदियों ने भी यूपी बोर्ड इंटर का एग्जाम दिया था। इसमें अधिकांश कैदियों ने काफी बेहतर परफॉर्मेंस दिया।रजिस्टर्ड 38अपियर 35अब्सेंट 3फस्र्ट क्लास 16सेकेंड क्लास 10टॉपर्सकमल सैनी 71 परसेंट सेंट्रल जेलअनिल यादव 30.4 परसेंट सेंट्रल जेलजयकरन 68.8 परसेंट डिस्ट्रिक्ट जेल