- सेटेलाइट से रात 10 बजे कानपुर के लिए मिलेगी एसी बस

- वाया फर्रुखाबाद और कन्नौज होते हुए जाएगी कानपुर

BAREILLY:

समर में बरेली से कानपुर का सफर कूल-कूल होगा। परिवहन निगम ट्यूजडे से एसी शताब्दी बस की सर्विस पैसेंजर्स के लिए शुरू करने जा रही है। अभी तक पैसेंजर्स परिवहन निगम की साधारण व गोल्ड लाइन बसों पर ही डिपेंड थे। लेकिन, अब उनके सामने एसी बस का भी ऑप्शन रहेगा। फिलहाल, ट्यूजडे से एक एसी शताब्दी बस की सर्विस शुरू हो रही है। आने वाले दिनों में तीन और एसी बसें कानपुर रूट्स पर चलेंगी।

आज से सर्विस शुरू

एसी शताब्दी बस परिवहन निगम के सेटेलाइट बस स्टेशन से चलेगी। जोकि, टू बाई टू सीटर है। कानपुर के लिए रात क्0 बजे सेटेलाइट से बस रवाना होगी। वहीं का कानपुर से बरेली के लिए बस का संचालन मॉर्निग 8 बजे होगी। जिसका स्टॉपेज फर्रुखाबाद और कन्नौज होगा। अधिकारियों ने बताया कि, एसी शताब्दी बस का किराया साधारण बस के किराए से ख्भ् परसेंट अधिक होगा। फिलहाल साधारण बस का किराया ख्ख्ब् रूपए है। महीने के अंत में बाकी तीनों एसी बसें भी परिवहन निगम के बेड़े में आ जाएंगी।

कानपुर के लिए पहली एसी बस की सर्विस ट्यूजडे से लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। बाकी एसी बसें भी इस महीने तक आ जाएंगी। बरेली से कानपुर के लिए चार एसी बसों का संचालन होने है।

एसके शर्मा, आरएम, परिवहन निगम

Posted By: Inextlive