Bareilly: हेल्मेट पहनकर ना चलने वालों के खिलाफ 29 मई से शुरू होने वाले अभियान की ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस ने पेट्रोल पंप वालों से भी बिना हेल्मेट टू व्हीलर चलाने वालों को पेट्रोल न देने की रिक्वेस्ट की है. यही नहीं अभियान को सख्ती से चलाया जा सके इसके लिए एक स्क्वॉयड भी काम करेगा जो कहीं भी किसी भी समय जाकर चेकिंग कर सकता है.


कई एरिया में होगी चेकिंगट्रैफिक पुलिस एसपी डीपी श्रीवास्तव ने बताया कि हेल्मेट पहनकर ना चलने वालों के खिलाफ 29 मई से अभियान चलाया जाएगा। बरेलियंस पहले से ही अपने हेल्मेट की व्यवस्था कर लें, इसके लिए उन्हें 28 मई यानी मंडे तक की मोहलत दी गई थी। अभियान को सख्ती से चलाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं तथा कई एरिया चिन्हित किए गए हैं। इसके तहत चौपुला चौराहा, चौकी चौराहा, सैटेलाइट चौराहा, मिनी बाईपास व अन्य चौराहों व रोड पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक स्क्वॉयड भी शहर में घूमेगा, जो कभी भी कहीं भी जाकर चेकिंग कर सकता है। इस अभियान के तहत हेल्मेट के अलावा मोबाइल पर बात करने और तीन सवारी बैठाकर चलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive