कहां हैं वो लीडर्स
इन दिनों पार्टी में अपने लिए बना रहे place
शिव प्रताप सिंह ने बीटेक में एडमिशन लेने के बाद यूनियन की राजनीति में रुचि लेनी शुरू कर दी थी, इस दौरान ही उन्हें स्टूडेंट्स ने अध्यक्ष के पद से नवाजा। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी से ही एमएसडब्लू किया। इससे पहले वह आरयू से महामंत्री भी रह चुके हैं। प्रेजेंट में वह बीसीबी में एलएलबी के स्टूडेंट हैं और समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। वहीं वह मेन स्ट्रीम में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत भी हैं। उनका दावा है कि उन्होंने अपने अध्यक्ष पद के कार्यकाल में बीटेक के स्टूडेंट्स की तमाम एकेडमिक समस्याओं को दूर किया और एक नए हॉस्टल की डिमांड की, जो अब बनकर भी तैयार हो गया है। उन्होंने कै फेटेरिया और स्वास्थ्य केंद्र भी चलाने का दावा किया है।
शिव प्रता सिंह यादव, अध्यक्ष, सत्र 2006- 07, आरयू