सड़क पर उतरी इंसाफ की लौ
शाम आठ बजे राजेश से मिले प्रशासनिक अधिकारी
अनशन तोड़ने का किया अनुरोध BAREILLY: इन दिनों शास्त्री नगर में एक पांडाल चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक पिता बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिछले नौ दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं। बेटी प्रियांगी की पिछले दिनों निर्मम हत्या कर दी गयी थी। अच्छी बात यह है कि बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए बैठे पिता का हौसला बढ़ाने के लिए समाज के तमाम मानीन्द लोग भी पहुंच रहे हैं। सभी के चेहरे कार्रवाई में ढिलाही को लेकर गुस्सा झलक रहा है। आईनेक्स्ट ने प्रियांगी के पिता राजेश से कुछ सवाल किया तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से कहा कि फायदा लेने वाली कोई भी व्यक्तिगत सोच मेरी शक्ति और विश्वास को प्रभावित नहीं कर सकेगी। मैं जिद्दी नही दृढ़ निश्चयी हूं।मैं जिद्दी नही दृढ़ निश्चयी हूं जब तक प्रियांगी के केस में पूरी ईमानदारी के साथ कार्यवाही नही होगी। अनशन जारी रहेगा। मेरी बेटी की हत्या की सच्चाई का पता लगवाइयें । साथ ही मैं यहां पूरे शहर की बेटियों की सुरक्षा की मांग कर रहा हूं। राजेश गंगवार ने कुछ इन्ही शब्दों में प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखी।
अनशन स्थल पहुंचे प्रशासनअनिश्चितकालीन अनशन के नौवें दिन आखिरकार राजेश का दृढ़ निश्चय प्रशासन की नींद तोड़ने में कामयाब हो गया। अपने विरोध में पूरे समाज का साथ पा चुके राजेश के विरोध को मीडिया द्वारा प्रमुखता से उठाये जाने पर दबाव झेल रहा प्रशासन खुद चलकर पीडि़त पिता के पास पहुंच गया। सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मंगला और सीओ सेकेंड मुकुल द्विवेदी के साथ डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल से डाक्टरों की एक टीम भी वहां पहुंची। डाक्टर्स की इस टीम ने राजेश के स्वास्थ्य की जांच की। डिस्ट्रक्ट मजिस्ट्रेट और सीओ हर तरह का आश्वासन देते हुए राजेश से अनशन तोड़ने की बात कहते रहे।
अगले ख्ब् घंटे राजेश की सेहत के लिए क्रिटिकलआईएमए के डाक्टर विमल भारद्वाज राजेश का रूटीन हेल्थ चेकअप कर रहे हैं। डा। विमल भारद्वाज ने बताया कि अगले ख्ब् घंटों में राजेश की हालत बिगड़ सकती है। मंडे इवनिंग में हुए चेकअप में राजेश की शुगर इतनी लो पायी गई कि ग्लूकोमीटर शुगर की सही माप नहीं हो पा रही थी। इस बारे में डाक्टर कहते है कि शुगर लो होने से वीपी लो होने की समस्या आयेगी जो जान के लिए घातक है। इसके अलावा राजेश की पल्स बढ़ी हुई है, साथ ही यूरिन में कीटोन माडयूरेट हो चुके है।
सामाज का हर वर्ग बना राजेश की आवाज राजेश के अहिंसक विरोध ने मंडे शाम को मुखर रूप ले लिया। प्रियांगी के हत्यारों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग के साथ कई समाजिक संस्थाएं राजेश के विरोध में साथ आयी और एक शांति मार्च निकाला गया। ये शांति मार्च शहीद चौक डीडी पुरम से शुरू होकर घर्मदत्त सिटी हास्पिटल होते हुए आदर्श स्वीट्स चौराहा गांधी नगर से गुजरते हुए शील चौराहा और फिर डीडी पुरम शहीद चौक पर आकर समाप्त हुआ।