अब तक जिले को लक्षित बच्चों की नहीं मिल सकी जानकारी. 16 मार्च से केवल एक केंद्र पर होगी शुरुआत कल से 40 केंद्रों पर


(बरेली ब्यूरो)। 12 से 14 वर्ष के बच्चों को बुधवार से वैक्सीन लगना शरू हो जाएगी। पहले दिन जिला अस्पताल में केवल एक केंद्र पर ही वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा, जबकि गुुरुवार से जिले के 40 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। हैरानी यह है कि मंगलवार तक लक्षित उम्र वर्ग के बच्चों की डिटेल नहीं मिली थी।


जिले में कार्बेवैक्स की एक लाख एक हजार वैक्सीन आ चुकी है, जिसे टीकाकरण केंद्रों पर भेज दिया गया। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल, कैंट के जनरल अस्पताल, रामपुर गार्डन में अग्रसेन पार्क के केंद्र समेत शहर के 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और देहात के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएंगीं। इसे लेकिर राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा। अजय घई, राज्य प्रतिरक्षण विभाग के महाप्रबंधक मनोज कुमार शुक्ल ने दोपहर को वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से टीकाकरण के संबंध में दिशानिर्देश दिए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा। आरएन ङ्क्षसह ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण को लेकर शासन से बेहद संजीदा रहकर वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्बेवैक्स वैक्सीन को बांह में लगाया जाएगा।


उम्र का रखें विशेष ध्यान
15 मार्च 2010 से पहले पैदा होने वाले बच्चों को ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी। 16 मार्च 2010 एवं इसके बाद पैदा होने वाले बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। प्रदेश स्तर के अधिकारियों ने उम्र का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।


कोविन पोर्टल पर आज अपलोड होगा डाटा
कोविन पोर्टल पर गुरुवार को 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का डाटा अपलोड किया जाएगा। अब तक यह डाटा अपलोड नहीं हो सका था। पोर्टल पर बच्चे का आधार कार्ड नंबर डालते ही बच्चे की उम्र के बारे में जानकारी हो जाएगी।



जाने क्या है कार्बेवैक्स
कोरोना रोधी नई वैक्सीन कार्बेवैक्स 12 से 18 साल के बच्चों लगाने की अनुमति मिल चुकी है। ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने बायोलाजिकल ई की कोर्बेवैक्स के 12 से 18 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी प्रयोग की अनुमति दे दी है। करीब एक माह पहले सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने इसकी अनुशंसा की थी। इससे पहले भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और जायडस कैडिला की जायकोव-डी को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए आपात इस्तेमाल की अनुमति मिली थी।

Posted By: Inextlive