स्पोट्र्स स्टेडियम में हुआ प्रदेश स्तरीय जूडो ट्रायलपहले फेस में जिला स्तरीय व दूसरे फेस में मंडल स्तरीय प्लेयर्स को हुआ ट्रॉयल

बरेली( ब्यूरो )। शहर के स्पोट्र्स स्टेडियम में वैसे तो आए दिन खेल व प्रोग्रामों का आयोजन होता रहता है। ऐसे में काफी लंबे समय के बाद यूपी खेल निदेशालय की ओर से मंडे से जिला व मंडल स्तरीय जूडो ट्रायल का आगाज हो चुका है। इसमें अलग-अलग जगहों के प्लेयर्स पार्टिसिपेट कर पाएंगे। यह ट्रायल बैडमिंटन कोर्ट में किया गया। पहले फेस में जिला स्तरीय जोकि मंडे को हुआ और मंडल स्तरीय ट्यूजडे को ट्रायल हुआ। जिसमें जिले भर केप्लेयर्स को भी मौका मिल सका। जो प्लेयर्स पिछले कई सालों से इस मौके का इंतजार कर रहे थे, उन्हें भी हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।


जूडो रिंग नहीं तो बैडमिंटन कोर्ट में हुआ ट्रायल
यूपी खेल निदेशालय की तरफ से शुरु किया गया जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल जो बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित किए जाएंगे। इसके बारे में क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि स्टेडियम में जूडो के लिए कोई स्पेशन रिंग नहीं है। इसलिए जूडो ट्रायल बैडमिंटन कोर्ट में कराया जाएगा। पिछले काफी समय से कोई जूडो का प्लेयर भी नहीं था। जिसकी वजह से रिंग भी तैयार नहीं हो पाया।

इन खिलाडिय़ों ने किया पार्टिसिपेट
जूूूडो ट्रायल जोकि मंडे से शुरु हो चुका है। इसमें कुछ मानक तय किए गए हैं। जिनके अनुसार ही प्लेयर्स का चयन किया जाएगा। इसमें 15 से 21 बर्ष तक के प्लेयर्स ही भाग ने सकेगें। यह ट्रायल बालक और बालिका दोनों वर्गों के लिए ही किया जाएगा। इसमें बालक वर्ग के लिए 55 से 100 किग्रा और बालिका वर्ग के लिए 44 से 78 किग्रा भार तय किया गया है। इसी निश्चित भार में ट्रायल किया गया।

बिना कोच प्लेयर्स का ट्रायल
स्टेडियम में कोई भी जूडो का कोई न तो प्लेयर है और नाही कोई खिलाड़ी है। तो यह ट्रायल कैसा पूरा किया जाएगा स्टेडियम में जूडो प्लेयर्स की कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में प्लेयर्स प्राइवेट संस्थाओं पर ही निर्भर हैं। इस पर जूडो एसोशियशन के सचिव शादाव आलम ने बताया कि जिले में लगभग स्कूलों में 4 हजार प्लेयर्स हैं। जो इस ट्रायल में पार्टीसिपेट करेगें। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि कोच न होने की वजह से प्लेयर्स का ट्रायल कैसे कराया जाएगा।

चुने गए प्लेयर्स
स्पोर्ट स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय जूरियर बालक, बालिका वर्ग का चयन ट्रायल का जिला स्तर पर आयोजन किया गया। प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए जूनियर वर्ग मेें मंडल चयन ट्रायल आयोजित किया गया। इस चयन ट्रायल में जनपद शाहजहांपुर, बदायूं व बरेली के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मंडल स्तरीय खिलाड़ी चुने गए। ट्रायल में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी जितेंद्र यादव, जिला जूडो सचिव शादाब आलम, मौम्मद आसिफ जूडो निर्वाचन व अभिषेक, अविनाश मौजूद रहे।

फैक्ट एंड फिगर
बालक वर्ग वेट जिला बालिका वर्ग वेट जिला
कादिर 55 केजी बरेली शिल्पी 44 केजी वदायूं
प्रिंस 60 केजी बरेली सिखा 48 केजी शाहजहांपुर
गौतम 66 केजी शाहजहांपुर शारदा 52 केजी बरेली
मौ तालिब 73 केजी बरेली बर्षा 57 केजी बरेली
मो हम्माद 81 केजी बरेली भूमिका 63 केजी बरेली
शिवकांत 90 केजी शाहजहांपुर दिव्यांशी 78 केजी शाहजहांपुर
अर्शदीप 100केजी शाहजहांपुर

वर्जन
पिछले कई सालों से इस ट्रायल का इंतजार कर रहे थे। अब जाकर यह मौका मिला है। पूरी महनत से तैयारी कर रहें हैं कि जिला स्तरीय ट्रायल के बाद आगे भी चयन हो सके।
भूमिका, प्लेयर्स बरेली

ज्यादातर प्राइवेट संस्था से जूडो की प्रेक्टिस की है। ऐसे में सैल्फ तैयारी भी की है। क्योंकि स्टेडियम में जूडो प्रैक्टिस की कोई व्यवस्था नहीें है। फिर

जिले में लगभग भी कोशिश है कि आगे के राउंड मे सलेक्शन हो सके.

शारदा,प्लेयर्स बरेली 4 हजार जूडो के प्लेयर्स हैं। जो सिर्फ प्राइवेट संस्थानों में ही प्रक्टिस कर रहें हैं। क्योंकि स्टेडियम में न तो कोई कोच है और नही कोई प्लेयर ही है। ऐसे में ट्रायल बहुत बड़ी चुनौती है।

जूडो सचिव, शादाब आलम

स्टेडियम में काफी समय से कोई जूडो का कोई रिंग नहीं है। इसके बाद भी प्रदेश शासनादेश पर यह ट्रायल कराया जा रहा है। उम्मीद है कि ट्रायल से अच्छे प्लेयर्स चयनित किए जाएगें।
क्रीडा अधिकारी जितेंद्र यादव
=========================

Posted By: Inextlive