- शोभायात्रा का विभिन्न चौराहों पर समितियों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

BAREILLY:

श्री झूलेलाल ट्रस्ट की ओर से सैटरडे को झूलेलाल जयंती का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर झूलेलाल मंदिर से रैली निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह क्क् बालिकाओं द्वारा झूलेलाल की अखंड ज्योति के प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जिसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में मौजूद लोगों ने प्रसाद चखा। दोपहर करीब फ् बजे सिन्धु नगर स्थित झूलेलाल मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। जो ईसाईयों की पुलिया, शहामत गंज, शाहदाना, प्रेम नगर चौराहा, प्रभातनगर, राम जानकी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर होते हुए पटेल नगर स्थित झूलेलाल द्वार पर समाप्त हुई। नवभारत जनकल्याण समिति ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में अलवर से शहनाई को देखने के लिए लोग उमड़ पड़ें। वहीं, देर शाम झूलेलाल की अखंड ज्योति नदी में प्रवाहित कर दिया गया। इस मौके पर गोविंदराम, चंद्रप्रकाश राजानी, जुगल सुखानी, प्रिंस आयलानी, लेखराज मोटवानी, हरीश खानचंदानी, खेमचंद्र गुरनानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive