लाखों की लूट का यह कैसा खुलासा
-सर्राफ ने डीआइजी के यहां लगाई गुहार, उच्चस्तरीय जांच की उठाई मांग
-दस दिन पहले गन प्वाइंट पर नकदी समेत लूटी गई थी लाखों की ज्वैलरी SENTHAL : साहब, यह कैसा ख़ुलासा हमारा तो कोई माल बरामद ही नहीं हुआ। यही नहीं जो माल बरामद हुआ भी तो पुलिस ने पहचान भी नहीं करायाये लफ्ज थे सराफा कारोबारी के, जिससे पिछले दिनों लाखो की लूट हुई थी, जिसका जहानाबाद की पुलिस ने खुलासा तो कर तो दिया मगर व्यापारी को इसमें पेंच नजर आ रहा है, जिसकी उसने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। 9 जुलाई को हुई थी लूटनवाबगंज के रसूला निवासी अब्दुल कलाम की सेंथल रेलवे स्टेशन पर इंडियन ज्वैलर्स नाम से सराफा की दुकान है। नौ जुलाई को दुकान से लौटते वक्त दो नकाबपोश बदमाशों ने उनसे दो बैग लूट लिए। इसमें ख्0 किलो चांदी, आधा किलो सोने के आभूषण, 90 हजार कैश तथा तीन लाख की गिरवी गांठ थी। दो थानों की सीमा विवाद की रस्साकशी के बीच थाना हाफिजगंज में मुकदमा लिखा गया। इसके बाद थाना जहानाबाद पुलिस ने कुछ बदमाशों को पकड़ा, जिसमें एक बदमाश राम सिंह पुत्र नत्थू लाल ने अब्दुल कलाम से लूटपाट की घटना भी कबूली। उसने इसमें शामिल अन्य बदमाशों के नाम भी बताए तथा कुछ माल भी बरामद किया लेकिन लूट का शिकार सर्राफ अब्दुल कलाम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि पुलिस ने खुलासे का तो दावा किया लेकिन न तो उन्हें बरामद माल दिखाया, जिसे पहचान कर वह संतुष्ट हो सके और न ही पुलिस ने बदमाश को ही दिखाया। पुलिस ने इस मामले में कुछ सराफा कारोबारियों को भी उठाया था लेकिन उनसे क्या बरामद हुआ, यह भी नहीं बताया तथा न ही पकड़े गए बदमाश द्वारा बताए गए अन्य मुल्जिमों को पकड़ा गया। अब्दुल कलाम ने डीआइजी और एसएसपी के यहां पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। कहा कि साहब यह कैसा खुलासा है, इसमें तो उसका कोई माल बरामद ही नहीं हुआ। उन्होंने माल बरामदगी के साथ इसके विवेचक को बदलने की भी मांग की है। साथ ही घटना में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।