BAREILLY: बीसीबी और साहू राम स्वरूप में स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कंडक्ट होने के बाद अब वीरांगना रानी अवंतीबाई राजकीय गल्र्स पीजी कॉलेज में भी यूनियन इलेक्शन कंडक्ट कराने की पूरी तैयारी है. जनवरी के फस्र्ट वीक में यहां इलेक्शन का बिगुल बज जाएगा. सेकेंड वीक खत्म होने तक वोटिंग कराकर रिजल्ट भी डिक्लेयर कर दिया जाएगा. कॉलेज ने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को टेंटेटिव शेड्यूल सौंप दिया है.


पहली बार यूज होगा बैलेट पेपरअवंतीबाई कॉलेज की हिस्ट्री में बैलेट पेपर से पहली बार स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन होगा। यहां केवल परिषद का गठन कर फैकल्टी रिप्रेजेंटेटिव नियुक्त कर दिया जाता है। चीफ प्रॉक्टर ममता बंसल ने बताया कि इलेक्शन कराने के लिए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन तैयार है। वोटर लिस्ट तैयार कर ली गई है। पीसफुली इलेक्शन कंडक्ट कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की मदद ली जा रही है।Tentative schedule सौंपाकॉलेज ने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को इलेक्शन का टेंटेटिव शेड्यूल सौंप दिया है। दरअसल दो शेड्यूल सौंपे गए थे। पहले में दिसंबर के एंड में इलेक्शन कराया जाना था। दूसरे में जनवरी के सेकेंड वीक में। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने दूसरे शेड्यूल पर रजामंदी दी है। फस्र्ट वीक में  नोटिफिकेशन जारी कर नॉमिनेशन इन्वाइट किए जाएंगे।14 जनवरी तक सब final


कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल की मानें तो 14 जनवरी तक स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वोटिंग कराकर रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से अंतिम मुहर लगना बाकी है। उनके अनुमोदन के बाद फाइनल शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।2,400 students करेंगे फैसला

कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी और एमएससी की क्लासेज कंडक्ट की जाती हैं। जिसमें पढऩे वाली करीब 2,400 से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिप्रेजेंटेटिव का चुनाव करेंगी। इसके अलावा इंप्रूवमेंट एग्जाम का अगर रिजल्ट इलेक्शन से पहले आ जाता है तो वोटर लिस्ट में कुछ और स्टूडेंट्स एड हो सकते हैं।4 पदों के लिए electionकॉलेज केवल 4 पदों के लिए ही नॉमिनेशन आमंत्रित कराएगा। प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, जनरल सेक्रेट्ररी और पुस्तकालय मंत्री के पद के लिए ही इलेक्शन कंडक्ट कराया जाएगा। फैकेल्टीज के लिए रिप्रेजेंटेटिव पहले ही सेलेक्ट कर लिया जाता है। इसलिए इनका इलेक्शन नहीं कराया जाएगा।कॉलेज में इलेक्शन कंडक्ट करने की पूरी तैयारी है। टेंटेटिव शेड्यूल डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को सौंप दिया गया है। उनकी अनुमति के बाद ही फाइनल शेड्यूल जारी किया जाएगा। जनवरी के सेकेंड वीक तक हम इलेक्शन को कंडक्ट कराने की मूड में हैं।- डॉ। एसपी खरे, कार्यकारी प्रिंसिपल, अवंतीबाई कॉलेज

Posted By: Inextlive