Bareilly: जौनपुर के मेहरांवा में 13009 हावड़ा-दून एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त होने के तुंरत बाद बरेली जंक्शन पर भी हेल्पलाइन जारी कर दी गई. यही नहीं मदद के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए. बरेली जंक्शन पर दून एक्सप्रेस रात में 10:38 बजे पहुंचती है. जैसे ही हादसे की सूचना जंक्शन पर अधिकारियों के पास पहुंची तो यहां पर तुंरत पूछताछ केंद्र के अंदर दो हेल्पलाइन नंबर चालू कर दिए गए.


दोपहर में हेल्पलाइन चालूहेल्पलाइन की शुरुआत दोपहर 2 बजे कर दी गई थी। हेल्पलाइन नंबर हैं 0581-2558161, 2558162. एक्सीडेंट की सूचना पाकर कई लोग रेलवे जंक्शन पर अपनों का हाल जानने के लिए पहुंचे। खबर लिखे जाने तक जंक्शन पर लोगों की पूछताछ का सिलसिला जारी था। बरेली के पैसेंजर्स भी थे सवाररेलवे से मिली जानकारी से पता चला है कि ट्रेन की एस-5 व एस-4 बोगी में बरेली के कुछ लोग सवार थे। बनारस से जारी चार्ट में बरेली के दो लोगों के ट्रेन में सफर करने की बात सामने आई है। चार्ट में 40 वर्षीय दीगर सिंह (पीएनआर नंबर 6410192442) और 52 वर्षीय महिला एस यादव (पीएनआर नंबर 6410165069) के नाम हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हेल्पलाइन चालू है अगर कोई भी पूछताछ के लिए आता है तो उसे पूरी जानकारी दी जाएगी।

Posted By: Inextlive