- ओंकार मंत्र के साथ हुई बरेली की नई सुबह योग से निरोग बनने का शुरू हुआ सिलसिला

- जागरण के योग कनेक्शन में सैकड़ों लोगों ने योग को जीवन का हिस्सा बनाने की ली शपथ

BAREILLY:

इंटरनेशनल योग डे पर पूरा शहर योगमय नजर आया। इसे हेल्दी रहने का जोश ही कहेंगे कि योग करने के लिए मम्मी-पापा, दादी-दादा के साथ बच्चे भी पार्क, स्कूल्स, स्टेडियम व क्लब्स में पहुंचे। फिर क्या था अपने आपको फिट और हेल्दी रखने के आसन को सीखने का मौका हाथों से जाने नहीं दिया। वहीं जागरण और आई नेक्स्ट की तरफ से आर्गनाइज जागरण योग कनेक्शन में लोगों को योग के गुर सीखने का भरपूर मौका मिला।

कुछ ऐसा रहा माहौल

संडे को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जागरण की तरफ से गांधी उद्यान में योग कनेक्शन की पाठशाला लगी। सबसे पहले भारतीय योग संस्थान के योगाचार्य एसी सक्सेना ने योग दिवस की सभी को बधाई दी। इसके बाद योग की विधिवत शुरुआत हुई। सुबह छह बजे योग की क्लास योग गुरुओं के निर्देशन में शुरू हुई। जिसमें भारी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया।

सीखे योग के गुर

शरीर को योग से कनेक्ट करने के क्रम में लोगों ने आसन व प्राणायाम के जरिए मन व शरीर पर काबू करने के लिए शीर्षासन, कपालभाति, ताड़ासन से स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के बारे में जानकारी दी गई।

रिदमिक योग का रहा अटै्रक्शन

योग कनेक्शन के दौरान भारतीय जिला योग केंद्र की राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिताओं में पार्टीसिपेट करने वाली अलंकृता, नंदिनी और अभय ने रिदमिक योग की बेहतरीन प्रस्तुति दी। वहीं, योगगुरु मीना सोंधी ने भी लोगों को योग के फायदे से रूबरू कराया। योग कनेक्शन के बाद बच्चों ने म्यूजिक क नेक्शन में हिस्सा लेकर खूब एंज्वॉय किया। उन्होंने अपने मनपसंद सांग्स पर जमकर ठुमके लगाए।

यहां भी हुआ याेग कनेक्शन

योग दिवस के मौके पर शहर की कई संस्थाओं की ओर से जगह-जगह पर योग कार्यक्रम आयोजित किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने ग्रीन पार्क में योग का आयोजन किया। इनके अलावा एनईआर व आईएमए समेत दर्जनों स्थानों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Posted By: Inextlive