चक्कर आने से हुई मौत या कोई और है चक्कर
इज्जतनगर में महिला की स्वभाविक मौत को मायके वालों ने बताया हत्या
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई > BAREILLY: इज्जतनगर में एक महिला की रेलवे स्टेशन पर चक्कर आने के बाद अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। सूचना पर जब मायके वाले पहुंचे तो उन्होंने पति जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा दिया। उनका यह भी कहना था कि पति का एक महिला से अवैध संबंध भी है। महिला की मौत की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के बाद ही मौत की भी असली वजह का पता चलेगा। रेलवे स्टेशन पर आया चक्कर45 वर्षीय नहिमा रहपुरा बसंत विहार इज्जतनगर में रहती थी। उसके पति अकील डेयरी संचालक है। उसके पांच बच्चे हैं। दो बेटियों की शादी भी हो चुकी है। थर्सडे दोपहर करीब 4 बजे अचानक नहिमा की इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर चक्कर आने से तबीयत खराब हो गई। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन पहले ही मौत हो गई। स्वभाविक मौत होने के चलते पति उसे घर ले आए लेकिन इसी दौरान नहिमा के मायके वालों को उसकी मौत की सूचना मिली तो वह तुरंत नहिमा के घर पहुंचे। नहिमा के भाई नसीमुद्दीन ने आरोप लगाया कि नहिमा के पति अकील का तीन साल से एक रिश्तेदार महिला से अवैध संबंध है। उसने नहिमा को महिलर के घर दावत में बुलाया और जहर दे दिया।
नहीं था मायके वालों वास्ता वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि नहिमा के घर उसके मायके वालों का करीब 5 साल से आना-जाना ही नहीं था। मायके वालों से रुपए को लेकर विवाद था। थाना से इस मामले में कार्रवाई भी हुई थी। नहिमा की दो बेटियों की शादी में भी मायके वाले नहीं बुलाए गए थे। अब अचानक मौत होने के बाद पुराने विवाद के चलते फंसाने के लिए हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। महिला की स्वभाविक मौत हुई लेकिन मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। कमल सिंह, एसओ इज्जतनगर