मैथ्स ने सुधारा कॉमर्स का एकाउंट
BAREILLY: मैथ्स का नाम सुनते ही स्टूडेंट्स के माथे पर पसीना आ जाता है, लेकिन अब यह उनके लिए हौवा नहीं रह गया है। जबसे भारी संख्या में स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने में लगे हैं तबसे उनके मन से मैथ्स का डर छू मंतर होने लगा है। यहां तक कि कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए भी यह फेवरेट सब्जेक्ट बनता जा रहा है। कॉमर्स स्ट्रीम में मैथ्स इंक्लूड नहीं है, लेकिन स्टूडेंट्स इसे अब ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में सिलेक्ट कर रहे हैं। जब बात ओवर ऑल परसेंटेज निकालने की होती है तो मैथ्स कॉमर्स के दूसरे सब्जेक्ट को आउट कर टॉप ब् सब्जेक्ट की शोभा बढ़ाने लगा है।
कॉमर्स के स्टूडेंट्स को मैथ्स में मिले फुल मार्क्सअब तक पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट्स के लिए ही मैथ्स पसंदीदा सब्जेक्ट हुआ करता था। पीसीएम के लिए तो कंपलसरी है। अब मैथ्स कॉमर्स के स्टूडेंट्स का भी फेवरिट सब्जेक्ट बन गया है। हो भी क्यों न क्00 मार्क्स जो स्कोर कर ले जा रहे हैं। इस बार कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स की परफॉर्मेस में काफी सुधार देखा गया है। इसका मेन रीजन यह है कि स्टूडेंट्स ने परसेंटेज बढ़ाने के लिए मैथ्स सब्जेक्ट को चुना। क्लास क्0 के बाद भले ही उन्होंने साइंस नहीं लिया, लेकिन मैथ्स का दामन नहीं छोड़ा और हडरेंड पर्सेट मार्क्स लेकर आए। हार्टमन कॉलेज के ध्रुव आनंद, सेंट मारिया गोरेटी की मेघना टंडन और भाव्या खंडेलवाल ने मैथ्स में क्00 परसेंट मार्क्स स्कोर किया है, जबकि ये सभी स्टूडेंट्स कॉमर्स स्टी्रम से हैं। मेघना ने कॉमर्स व गर्ल्स कैटेगरी में सिटी में टॉप तो किया ही है साथ ही ओवर ऑल मेरिट लिस्ट में सेकेंड पोजिशन पर आई हैं। वहीं भाव्या थर्ड पोजिशन पर रही।