Bareilly: सेंट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स इंडस्ट्री ने संडे को आरटीआई एक्ट पर रामा श्यामा पेपर्स लिमिटेड में सेमिनार ऑर्गनाइज किया. इसमें मेंबर्स ने आरटीआई एक्ट की बारीकियां डिस्कस की. सेमिनार में डीएम सुभाष चंद्र शर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी एमजी वीके भाटिया डॉ. प्रदीप कुमार और चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट किशोर कटरू मौजूद थे.


SEBI कर रहा तैयारीसीए एसपी गुप्ता ने बताया कि अब तक स्मॉल स्केल बिजनेस पर्सन इक्विटी के जरिए पब्लिक से पैसा मांग नहीं सकते थे लेकिन अब सेबी उनके लिए तैयारी कर रहा है। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज की तर्ज पर स्माल स्केल बिजनेस पर्सन को कैपिटल जुटाने का मौका दिया जाएगा। चीफ गेस्ट डॉ। प्रदीप कुमार ने बताया कि अगर विभाग इंफार्मेशन देने में लापरवाही करता है तो आवेदक एक मंथ के बाद फिर आवेदन करें। अगर तब भी न पता न चले तो आयोग में अपील करें।

Posted By: Inextlive