- डीडीपुरम पार्क में आयोजित एक्टिविटी में आईपीएल कनेक्शन में लगे चौके-छक्के

- क्रिकेट के हो-हल्ले और देश भक्ति के गानों से गूंजा पार्क, जमकर हुई मस्ती

BAREILLY:

टीवी स्क्रीन पर शाम ढलते ही आईपीएल की धूम मच जाती है। इसके चलते क्रिकेट के दीवाने मैच शुरू होने से पहले ही अपना तमाम काम निपटा कर आईपीएल का लुत्फ उठाने में लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही माहौल रहा दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित संडे बना फन-डे के आईपीएल कनेक्शन के दौरान। जब आईपीएल की मस्ती और मंच की बेहतरीन परफार्मेंस का लोगों ने पार्क में जमकर मजा लिया। फन फिटनेस के हेल्दी टिप्स, जोशीले गेम्स के कनेक्शन ने लोगों को तरोताजा कर दिया। शिरकत करने वाला हर कोई मस्ती की पाठशाला में शाि1मल हुआ।

गीत-संगीत और मिमिक्री का तड़का

जागरण कनेक्शन में यूथ न केवल हुनर को प्रजेंट कर रहे हैं, बल्कि उन्हें एक जबरदस्त प्लेटफार्म भी मिल रहा है। जागरण कनेक्शन में जिस पर गीत संगीत, डांस और मिमिक्री समेत अन्य पराफार्मेस को देखकर तालियां बजाते दर्शक को देखकर हुनरमंद के चेहरे पर बिखरती खुशी। आईपीएल कनेक्शन का नया अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया। एक्टिविटी में मस्ती के माहौल के असर का कनेक्शन सभी उम्र के लोगों पर दिखाई दिया। क्रिकेट किट के साथ शरीक हुए लोगों ने प्रोग्राम के आखिर तक चौके छक्के लगाए। लेकिन खुशनुमा माहौल में हारने वालों के चेहरे पर शिकन नहीं मस्ती दिखी।

हेल्दी टिप्स को किया ग्रैब

आईपीएल कनेक्शन में शहरवासियों ने अपने पसंद के अनुसार गेम्स और एक्सरसाइज का लुत्फ लिया। तो दूसरी ओर रोलर स्केटिंग पर बच्चों ने भी बेहतरीन करतब दिखाए। वहीं, एनर्जी जिम के पवन ने एक्सरसाइज, मीना सोंधी ने योगा, एथलेटिक्स, स्केटिंग और हरीश पॉल ने ताइक्वांडो की किक्स के बेसिक्स से लोगों को रूबरू कराया। खिलती धूप के साथ गर्म होते मौसम से जोश भी बढ़ता जा रहा था। इन्हीं सब के बीच जागरण परिवार की ओर से आयोजित हिडन टैलेंट हंट प्लेटफॉर्म में भी सभी ने जलवे दिखाए। ज्यादातर लोग फैमिली समेत फ्रेंड्स और नेबर्स के साथ शिरकत करने पहुंचे। जिन्होंने सभी गेम्स को एंटरटेन किया।

भांगड़ा पर िथरके कदम

हर किसी में कोई न कोई हुनर छिपा है, बस जरूरत है उसे परखने की। और अगर उस छिपे हुनर का पता चल जाए तो जरूरत होती है एक मंच की। जागरण कनेक्शन ने शहरवासियों को वही मंच दिया है। मंच लोगों के लिए एक खूबसूरत तोहफा बन गया है। जिसपर राजन म्यूजिकल का जोरदार स्टेज और डीजे साउंड्स लोगों के हुनर को और भी रोचक अंदाज में प्रस्तुत करता है। ऐसे में हिचकिचाहट को छोड़कर लोग अपने छिपे टैलेंट को संवारने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे। मंच पर करीब ख्0 से ज्यादा की संख्या में लोगों ने सिंगिंग, शायरी, डांस, मिमिक्री, रोचक बातें से लोगों का मनोरंजन किया। वहीं, डेन्टिस्ट डॉ। अनूप आर्या से लोगों ने दांतों को हेल्दी बनाने के टिप्स लिए।

आईपीएल कनेक्शन में सभी फ्रेंड्स ने खूब एंज्वॉय किया। क्रिकेट में 70 रन बनाकर मैच को हमने जीत लिया। इसमें हम सभी ने खूब मजे किए।

पार्थ, स्टूडेंट

एक ओर मंच पर बेहतरीन परफॉमेंस और दूसरी ओर क्रिकेट मैच देखकर मजा आ गया। समझ नहीं पा रहा था कि किस को एंज्वाय करूं।

शिवांश, स्टूडेंट

एग्जाम खत्म हो चुके हैं। पढ़ाई की टेंशन नहीं है। इसीलिए एक्टिविटी में आने पर पेरेंट्स ने भी मना नहीं किया। इसीलिए सभी एक्टिविटी में जरूर जाऊंगा।

अनंत, स्टूडेंट

Posted By: Inextlive