अब सीबीआई पैटर्न पर होगी ट्रिपल मर्डर की जांच
आईजी जकी अहमद ने संभाली कमान
कई प्वाइंटस पर जांच करने के दिए निर्देशBAREILLY: सुरेश शर्मा नगर का ट्रिपल मर्डर केस की जांच अब पूरी तरह से सीबीआई के पैटर्न पर होगी। क्योंकि इस केस की कमान अब आईजी बरेली जोन जकी अहमद ने संभाल ली है। आईजी इससे पहले सीबीआई में सीनियर अधिकारी रह चुके हैं। सैटरडे को उन्होंने बरेली जिले के अधिकारियों के साथ-साथ ट्रिपल मर्डर केस में लगी टीम के साथ भी मीटिंग की। मीटिंग में केस की पूरी डिटेल के साथ-साथ इस पर किए गए सभी वर्क के बारे में डिटेल में पूछा। उसके बाद अहम प्वाइंटस पर वर्क करने के निर्देश दिए। एसएसपी, एसपी सिटी व एसपी क्राइम को भी इस केस को जल्द से जल्द खोलने पर जोर देने के लिए कहा। मीटिंग में डीआईजी आर केएस राठौर, एसएसपी जे रविंद्र गौड, एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा, एसपी क्राइम डा। एसपी सिंह, डिस्ट्रिक्ट के सभी सीओ, तथा ट्रिपल मर्डर केस में लगी सभी टीम के प्रभारी माैजूद रहे।
मेन फोकस टि्रपल मर्डरआईजी का मीटिंग में सबसे ज्यादा फोकस ट्रिपल मर्डर केस पर ही रहा। उन्होंने सबसे पहले सीनियर अधिकारियों से इस केस के बारे में जानकारी ली। उसके बाद इंस्पेक्टर बारादरी, जोगी नवादा, श्यामगंज व जगतपुर चौकी इंचार्ज से केस के बारे में डिटेल में पूछताछ की। वहीं सर्विलांस व साइबर सेल टीम के प्रभारी से भी उनकी जांच के बारे में पूछताछ की। आईजी ने इस केस में किन-किन प्वाइंट पर जांच हो चुकी है और उनमें क्या नतीजा निकला है इस बारे में भी पूछा। सभी जानकारी लेने के बाद उन्होंने कुछ अहम प्वाइंट पर अधिक फोकस कर जांच करने के निर्देश दिए। सबसे ज्यादा फोकस लूट को जोड़कर देखने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने इससे पहले हुए सुधा मर्डर व किला ट्रिपल मर्डर को भी लिंक कर केस की जांच का निर्देश दिया।
क्म् टीमें लगी जांच मेंट्रिपल मर्डर केस में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है इस केस की जांच में पुलिस की क्म् टीमें लगाई गई हैं। हर टीम में एक-एक एसआई के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं। दूसरे थानों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। हर टीम को उसकी जिम्मेदारी दे दी गई है। क्ब् प्वाइंटस पर पुलिस जांच में जुट गई है। कुछ प्वाइंटस पर वर्क भी हो चुका है। योगेश के कंप्यूटर की भी जांच की जा रही है। हार्ड डिस्क कब्जे में ले गई है। उसकी मेल की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा पुराने मुकदमे के 9ख् बदमाशों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
इन प्वाइंटस पर पुलिस कर रही है जांच - आसपास के जिले के बावरियों की जानकारी जुटाना - लोकल एरिया का रूट मैप तैयार करना - शहर के अपराधियों से पूछताछ - योगेश के कंप्यूटर की हार्ड डिस्क व मेल की जांच, - योगेश के मोबाइल की कॉल डिटेल - दस साल के क्राइम का डाटा बेस तैयार करना - योगेश की पहली पत्नी से पूछताछ - घुमंतू डेरों वालों से पूछताछ - संजय नगर में रहने वाले किराएदार व अपराधिक तत्वों से पूछताछ -बारादरी व इज्जतनगर में हुए इस तरह के क्राइम की जानकारी -घटनास्थल के आसपास के किराएदारों, काम करने वाले मिस्त्री, मजदूर, नौकर व गार्ड से पूछताछ -ऑटो चालकों से पूछताछ -संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग जहां अपराधी ज्यादा संख्या में रहते हैं -फील्ड यूनिट के द्वारा फिंगर प्रिंट लेने का काम जल्द से जल्द खोले सारे पेंडिंग केसजिले में फोर्स की कमी व बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर पुलिस अधिकारी भी काफी परेशान हैं। लगातार मीटिंग की जा रही हैं। कई प्वाइंट पर गश्त करने के भी निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद क्रिमिनल ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यही वजह है कि सैटरडे को आईजी ने भी बरेली जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। आईजी ने सख्त लहजे में सभी को क्राइम कंट्रोल करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनवरी से अब तक सिटी में हुई 8 व रुरल एरिया में हुई फ्फ् बड़ी अंसाल्वड वारदातों को जल्द से जल्द खोलने का आदेश दिया है।
डेरे वालों का डाटा बेस होगा तैयार आईजी ने मीटिंग में डेरे वालों का डाटा बेस तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं जिससे भविष्य में इससे पुलिस को हेल्प मिल सके। बरेली के साथ-साथ आसपास के जिलों के भी डेरे वालों का डाटा तैयार करने के लिए कहा है। छोटी-छोटी बातों को नजरंदाज न करने की आईजी ने अधिकारियों को नसीहत दी है। आईजी ने पांच साल में हुए सभी क्राइम में शामिल अपराधियों का वैरीफिकेशन का भी निर्देश दिया है।