-जुलाई से प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल में बची सीट्स पर होंगे एडमिशन

BAREILLY: हिंदी मीडियम स्कूल खुलने में सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है। अपने लाडले के एडमिशन की तैयारी कर लीजिए, क्योंकि एक जुलाई को स्कूल खुलने के साथ ही दोबारा एडमिशन शुरू हो जाएंगे। प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल और कई ऐसे इंटर कॉलेजों में भी एडमिशन ओपेन रहेंगे, जहां 6 से 12 तक की क्लासेस लगती हैं।

परिषद के आदेश पर दोबारा एडमिशन

पहली बार हिंदी मीडियम स्कूलों का नया सेशन एक अप्रैल से शुरू हुआ है। अवेयरनेस और जानकारी की कमी के कारण अमूमन अभिभावक बच्चों का एडमिशन अप्रैल में नहीं करा सके। ऐसी स्थिति में बेसिक शिक्षा परिषद ने मई में आदेश जारी करके जुलाई महीने में दोबारा एडमिशन ओपेन करने की घोषणा की थी। जिले के सभी 1098 प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल में एक जुलाई से एडमिशन शुरू हो जाएंगे।

इंटरमीडिएट में भी सीट्स खाली

जिले में कई सरकारी और एडेड प्राइमरी इंटर कॉलेजेज हैं, जहां 6 से 12वीं तक की क्लासेस चलती हैं। कई इंटर कॉलेजेज में क्लास 6, 7 व 8 में सीट्स अवेलबल हैं, जिनमें जीजीआईसी, स्त्री सुधार इंटर कॉलेज, एमवी इंटर कॉलेज, बरेली इंटर कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज आदि मुख्य हैं। हालांकि, जयनारायण इंटर कॉलेज, साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज आदि में इन क्लासेस की सीट्स फुल हो चुकी हैं।

Posted By: Inextlive