- बैंक्स इतना ही ब्याज मिलेगा कंज्यूमर्स को

- नई व्यवस्था की गई लागू

BAREILLY: बरेली सहित स्टेट के करोड़ों बिजली कंज्यूमर्स को उनकी जमा सिक्योरिटी मनी पर अब बिजली विभाग ब्याज देगा। हालांकि पावर कॉरपोरेशन ब्याज देने के मूड में नहीं था, लेकिन विद्युत नियामक आयोग के निर्देश के बाद पावर कॉरपोरेशन को अपना पुराना आदेश वापस लेते हुए नया आदेश जारी करना पड़ा। आदेश के बाद सभी कंज्यूमर्स को ब्याज मिलेगा। एक अनुमान के मुताबिक कंज्यूमर्स के करोड़ों रुपए सिक्योरिटी मनी के तौर पर विभाग में जमा है।

डेढ़ करोड़ कंज्यूमर्स को लाभ

नई व्यवस्था लागू होने के बाद स्टेट के एक करोड़ ब्भ् लाख कंज्यूमर्स को इसका बेनीफिट मिलेगा, जबकि बरेली मंडल के 7,00,000 और अर्बन के करीब क्,म्0,000 कंज्यूमर्स नई योजना का लाभ ले सकेंगे। ऑफिसर्स की मानें तो कंज्यूमर्स का पूरे स्टेट में बतौर सिक्योरिटी मनी क्भ्7ब् करोड़ रुपए जमा है। बरेली में यह आंकड़ा एक करोड़ से भी अधिक है।

8.भ् परसेंट मिलेगा ब्याज

नए आदेश के अनुसार कंज्यूमर्स को उनकी जमा सिक्योरिटी मनी पर रिजर्व बैंक द्वारा अधिसूचित फ‌र्स्ट अप्रैल की ब्याज दर के अनुसार ब्याज दिया जाएगा। यानि कंज्यूमर्स को फ‌र्स्ट अप्रैल ख्0क्फ् को आधार मानकर सिक्योरिटी मनी पर 8.भ् परसेंट ब्याज मिलेगा। इसी प्रकार ख्0क्ख्-ख्0क्फ् का 9.भ् परसेंट ब्याज दिया जाएगा।

नई व्यवस्था से कंज्यूमर्स को काफी बेनीफिट होगा। बैंक्स जितना परसेंट ब्याज दे रहीं है उतना ही सिक्योरिटी मनी पर भी ब्याज कंज्यूमर्स को दिया जाएगा।

संदीप कुमार, एक्सईएन, इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive