Inter university team में पहुंचा BCB
कैंप की डिटेल रोवर्स टीम में अमरोहा का जेएस कॉलेज और शाहजहांपुर का एसएस कॉलेज सेकेंड प्लेस पर रहा। वहीं रेंजर्स टीम में शाहजहांपुर का एसएस कॉलेज व बीसलपुर का राजकीय कन्या महाविद्यालय सेकेंड प्लेस और मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज व बरेली के भूड़ कन्या महाविद्यालय थर्ड प्लेस पर रहे।ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलपमेंटचीफ गेस्ट के रूप में प्रेजेंट बोर्ड ऑफ कंट्रोल के सेक्रेट्री डॉ। देव मूर्ति ने कहा कि कैंप के आयोजनों से स्टूडेंट्स में टीम भावना पैदा होती है। उन्होंने विनर स्टूडेंट्स को प्राइज भी दिए। करीब 24 प्रतियोगिताएं ऑर्गनाइज की गई थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरयू के वीसी प्रो। सत्यपाल गौतम ने कहा कि स्काउट गाइड से यूथ में डिसिप्लीन और सामाजिक समरसता विकसित होता है। इस अवसर पर बीसीबी के प्राचार्य व कन्वेनर डॉ। आरपी सिंह, स्काउट गाइड कमिश्नर कामिनी श्रीवास्तव, असिस्टेंट कमिश्नर सितारा त्यागी समेत अन्य उपस्थित रहे।