बरेली कॉलेज ने जीती इंटरकॉलेजेज बास्केटबॉल चैंपियनशिप
BAREILLY:
-कई कॉलेजों की टीम ने लिया भाग खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ट्यूजडे को ऑर्गनाइज की गई इंटर कॉलेजेज बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब बरेली कॉलेज की टीम ने अपने नाम किया। आरयू के सहयोग से ऑर्गनाइज की गई इस चैंपियनशिप में मंडल के क्0 कॉलेजेज की टीमों ने प्रतिभाग किया था। इन टीमों ने लिया भाग चैंपियनशिप में बीसीबी, जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर, केसीएमटी, रीजनल कॉलेज, आरयू, महाराजा अग्रसेन, हिंदू कॉलेज मुरादाबाद, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, राजकीय रजा कॉलेज रामपुर, एसएस कॉलेज शाहजहांपुर समेत कई प्रमुख कॉलेजेज की टीमें रहीं। फ्ख्-क्क् से दर्ज की जीतफाइनल मैच बीसीबी और केसीएमटी के बीच खेला गया। जिसमें बीसीबी ने फ्ख्-क्क् से जीत दर्ज की। इससे पहले खेले गए सेमिफाइनल में केसीएमटी ने आरयू की टीम को हराया। चैंपियनिशप के प्रदर्शन के आधार पर आरयू की टीम का चयन होना है जो जालंधर में होने वाली नॉर्थ जोन टूर्नामेंट के लिए पार्टिसिपेट करेगी। केसीएमटी के कार्यकारी निदेशक गिरधर गोपाल, विनय खंडेलवाल व आरयू स्पोर्ट्स काउंसिल के सेक्रेट्री प्रो। एके जेतली ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया। इस ऑकेजन पर बीसीबी के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ। सीरिया एसएम, प्रो। ओपी उपाध्याय समेत आदि मौजूद रहे।