आरपीएफ इंस्पेक्टर पर मारपीट, झूठा मुकदमा कराने व 10 हजार रुपए वसूलने के आरोप

BAREILLY:

जंक्शन के आरपीएफ थाना इंचार्ज एक बार फिर विवाद में हैं। फतेहगंज पश्चिमी के मो। सराय निवासी शमीउद्दीन ने इंस्पेक्टर एसएस गंगवार के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए हैं। मो। शमी ने आरोप लगाया है कि क्भ् मार्च ख्0क्भ् को जंक्शन के पार्सल घर के पास आरपीएफ इंस्पेक्टर ने उसे गलत पार्किंग पर पकड़कर मारा पीटा और फिर झूठी धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। पीडि़त का कहना है कि सिपाही प्रशांत ने उसे क्0 हजार रुपए देने का दबाव बनाया। मना करने पर उसे फिर पीटा गया। इस पर दोस्त को कॉल कर उसने अपना एसबीआई का एटीएम देते हुए जंक्शन के बाहर एटीएम से पैसे निकलवाए। पीडि़त का कहना है कि उसने खुद आरोपी इंस्पेक्टर को क्0 हजार रुपए दिए। जिसके बाद उसे छोड़ा गया। पीडि़त ने पूरे मामले की लिखित कंप्लेन पीएम ऑफिस, रेल मंत्री व नॉर्दर्न रेलवे के जीएम से की है।

----------------------

कश्मीर घाटी गया आराेपी सिपाही

अवैध वेंडर को मारने पीटने के आरोपी आरपीएफ सिपाही प्रशांत को जंक्शन के थाने से हटाकर कश्मीर घाटी में ट्रांसफर कर दिया गया है। सिपाही व थाना इंचार्ज पर कुछ दिन पहले बंगाली नाम के एक अवैध वेंडर को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा था। बुरी तरह घायल वेंडर ने इसके खिलाफ मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद मामले की कंप्लेन सीनियर कंमाडेंट आरपीएफ से की गई थी।

Posted By: Inextlive