विंडरमेयर में ऑफ बीट मूवीज से सजे फिल्म क्लब का आगाज

BAREILLY:

ऑफ बीट फिल्मों के शौकीनों के लिए विंडरमियर में फिल्म क्लब का आगाज हो गया है। संडे को फिल्म क्लब की ओपनिंग में फिल्म हंसा के जरिए व्यूअर्स पहाड़ों की मुश्किल जिंदगी से रूबरू हुए। मानव कौल डायरेक्टेड इस मूवी में एक क्0 साल के बच्चे हंसा की कहानी दिखाई गई है। जिसकी जिंदगी रहस्यमय तरीके से पिता के लापता होने के बाद बदल जाती है। गांव के नन्हे हंसा पर अपनी बड़ी बहन चीकू और प्रेग्नेंट मां की जिम्मेदारी है।

पिता की तलाश में जुटे नन्हें हंसा और उसकी बहन चीकू पर मदद के नाम पर लोगों की लालची नजरें हावी होना चाहती है। मगर जिंदगी के कठिन संघर्ष से लड़कर भी नन्हें हंसा की चंचलता और उसकी हंसी बरकरार रहती है। कहानी में दिखाया गया है कि एक छोटे से कस्बे से होने के बाद भी हंसा की सोच बेहद मजबूत है। फिल्म में सभी कलाकारों ने अपने कैरेक्टर को बखूबी प्ले किया। 90 मिनट की यह पूरी फिल्म उत्तरांचल के सोनापानी में शूट की गई है।

Posted By: Inextlive