7वीं के छात्र का सिर कुचलकर रेलवे ट्रैक पर फेंका
काम के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गए
पहले गला दबाया, नकदी व मोबाइल भी लूटा BAREILLY: किला के मिलक-रोठा में सातवीं के छात्र का पहले पत्थर से सिर कुचल दिया और फिर उसे रेलवे ट्रेक पर डाल दिया। छात्र ने जब ट्रेन की आवाज सुनी तो होश आया और खुद को ट्रैक से नीचे खिसककर जान बचाई। युवकों ने उसके पास से 10 हजार रुपए व मोबाइल भी छीन लिया। परिजनों ने उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। ट्रेन की आवाज सुनकर बचाई जानअजीम, मिलक रोठा में रहता है। वह सातवीं क्लास का स्टूडेंट है और सिलाई का भी काम करता है। वेडनसडे को उसने रोजा इफ्तार किया। उसके बाद उसे गांव के नाजिर और नदीम घर से बुलाकर ले गए। अजीम ने बताया कि उसे दोनों ने काम के बहाने बाइक पर बैठाया। कुछ देर बाद एक युवक ने पीछे से उसका मुंह दबा दिया और गला दबाने का प्रयास किया। उसके बाद उसके सिर में पत्थर मार दिया जिससे वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद जब ट्रेन की आवाज आई तो उसने ट्रेक से नीचे खिसककर जान बचाई। उसने घर भी फोन करना चाहा लेकिन मोबाइल गायब था। एसएचओ किला कमरुल हसन ने बताया कि किशोर के साथ मारपीट हुई है। मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।