Hit and run में 3 injured
सिविल लाइंस में रफ्तार का कहरसिविल लाइंस के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एक कार चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए अयूब खां चौराहे से चौकी चौराहे की ओर जा रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर बहुत तेज स्पीड से कार ड्राइव कर रहा था। पहले उसने एक ट्राली को टक्कर मारी। ट्राली डीजे का सामान लेकर होटल पंचम जा रही थी। जोरदार एक्सीडेंट से ट्राली ड्राइवर गोविंद मौके पर ही गिर पड़ा। वह बसंत टाकीज के पास रहता है।दो रिक्शे वालों को मारी टक्करइसके बाद रुकने की बजाए वह बेतहाशा कार दौड़ाता रहा और उसने थोड़ा आगे ही दो रिक्शे वालों को भी टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से कैलाश और चुन्ना खां इंजर्ड हो गया। कैलाश किशोर बाजार में रहता है जबकि चुन्ना बिथली चैनपुर पुलिस स्टेशन के उदयपुर जसरतपुर में रहता है।एक की condition serious
चुन्ना और कैलाश को गंभीर हालत में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जबकि एक अन्य को सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसकी उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।डिवाइडर से टकरा कर रुकी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार लोगों को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार रोड के डिवाइडर से टकरा गई। इस एक्सीडेंट को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था। कार रुकते ही लोगों ने ड्राइवर रंजीत सिंह को जमकर धुन दिया।कड़ी मशक्कत से बचाई जानचौकी इंचार्ज पुष्कर सिंह मौके पर पहुंच कर किसी तरह बीच-बचाव कर ड्राइवर को भीड़ से बाहर निकाल लाए। फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर रंजीत को अरेस्ट करके गाड़ी अपने कब्जे में ले लिया है। एफआईआर रजिस्टर कर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कार ड्राइवर रंजीत नेकपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि वो स्टेडियम रोड, आवास विकास कालोनी में रहने वाले मुकेश अग्रवाल की गाड़ी ड्राइव कर रहा था।नहीं था कोई पछतावा
रंजीत ने बातचीत के दौरान बताया कि उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं है। उसे जब ये बताया गया कि उसकी लापरवाही से तीन लोग इंजर्ड हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक है। तो उसने कहा कि यह सब तो सड़क पर होता ही रहता है।
मालिक के बेटे की शादी में आए मेहमानों को स्टेशन छोडऩे गया था। वापसी में सैनिक पेट्रोल पंप के पास मुड़ते समय मैं बाइक से टकरा गया। इससे बैलेंस बिगड़ गया और एक्सीडेंट हो गया।-रंजीत, कार ड्राइवर