BAREILLY: यूपी बोर्ड के एग्जाम्स शुरू होने में महज ब् दिन बाकी हैं। नकलविहिन एग्जाम कंडक्ट कराने के दावे तो एजूकेशन डिपार्टमेंट बड़े-बड़े कर रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि एग्जाम को कंडक्ट कराने के लिए स्टाफ की व्यवस्था ही अभी तक नहीं की है। एग्जाम्स में नकल रोकने के लिए रूम में लगने वाले कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी अहम मानी जाती है। ब् दिन बाद हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम्स शुरू हो जांएगे लेकिन विभाग ने अभी तक एक भी कक्ष निरीक्षक तैयार नहीं किया है।

अब मांगी डिमांड

बोर्ड एग्जाम्स में करीब क्,0म्,म्ख्ब् स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट में क्ब्8 सेंटर्स बनाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को मैनेज करने के लिए एजूकेशन डिपार्टमेंट को म्,8ख्भ् कक्ष निरीक्षकों की जरूरत है। इसमें से ख्,8ख्भ् बेसिक स्कूल्स के टीचर लगाए जाएंगे। एग्जाम्स की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन कक्ष निरीक्षकों का अता-पता नहीं है। दरअसल विभाग ने अभी तक कॉलेजेज से कक्ष निरीक्षकों की लिस्ट तैयार ही नहीं की है। लिस्ट तैयार करने की बात तो दूर कॉलेजेज को डिमांड वेडनसडे को ही भेजी है। अब विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि महज ब् दिन में इतने कक्ष निरीक्षकों को कहां से लाया जाया।

Posted By: Inextlive