पीठासीन ऑफिसर्स को मैसेज के थ्रू मिलेगी जानकारी
- डीईओ के पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराना होगा कॉन्टैक्ट नंबर
- मैसेज से जुड़ी जानकारी के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग BAREILLY: लोकसभा इलेक्शन को लेकर चुनाव आयोग कर्मचारियों को नई-नई सर्विस प्रोवाइड करा रहा है, जिससे इलेक्शन के वक्त किसी तरह की प्रॉब्लम्स ना हो। चुनाव आयोग ने इसी कड़ी में एक नई सर्विस की शुरूआत की है। इस सर्विस के जरिए पोलिंग पार्टीज के प्रस्थान, पोलिंग बूथ पर पहुंचने, वहां से वापसी, ईवीएम जमा करने से रिलेटेड विभिन्न सूचनाएं मैसेज के थ्रू प्राप्त की जा सकती हैं। इसके पहले भी आयोग कई सारी सुविधाओं के लिए मैसेज सर्विस स्टार्ट कर चुका है। वही नंबर मौजूद रहना जरूरीइलेक्टोरल ऑफिसर्स का कहना है कि इस सर्विस का लाभ लेने के लिए पीठासीन ऑफिसर्स के पास इलेक्शन के वक्त वही नंबर मौजूद रहना जरूरी है जो डीईओ पोर्टल पर रजिस्टर्ड है। जिन लोगों का नंबर रजिस्टर्ड नहीं है उनको भी जल्द से जल्द अपना कॉन्टैक्ट नंबर पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराने को कहा गया है, जिससे इलेक्शन के वक्त सभी कर्मचारियों को मैसेज के थ्रू इंफॉर्मेशन दी जा सके।
दी जाएगी ट्रेनिंगइस सर्विस से जुड़ी बातों की जानकारी के लिए पीठासीन ऑफिसर्स को एक विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। डिस्ट्रिक्ट के नोडल ऑफिसर्स मैसेज के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, मैसेज भेजने की प्रक्रिया, मैसेज फेल्ड होने पर क्या करें जैसी तमाम जानकारियों से पीठासीन ऑफिसर्स को अवगत कराएंगे।
क्या है प्रोसेस पीठासीन ऑफिसर्स को सारी जानकारी 9212357123 पर मैसेज सेंड करने पर मिलेगी। - UPEPIC स्पेस L1 (पोलिंग पार्टीज के रवाना होने की सूचना)। - UPEPIC स्पेसस A1 (पोलिंग पार्टीज के पोलिंग बूथ पर पहुंचने की सूचना)। - UPEPIC स्पेसस L 2 (पोलिंग पार्टीज के पोलिंग बूथ से रवाना होने की सूचना)। - UPEPIC स्पेसस A2 (पोलिंग पार्टी के रिसीविंग सेंटर पर पहुंचने की सूचना)।