एसआरएमएस में महिलाओं में बढ़ रही इंफर्टिलिटी पर आयोजित काफ्रेंस में जुटे एक्सप‌र्ट्स

BAREILLY:

एसआरएमएस में संडे को ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलोजिस्ट डिपार्टमेंट व इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी यूपी चैप्टर की ओर से एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इंफर्टिलिटी अपडेट - ख्0क्भ् नाम से आयोजित इस काफ्रेंस का मकसद महिलाओं में बढ़ रही इंफर्टिलिटी की बीमारी व इसके कारगर इलाज पर मंथन करना रहा। इस काफ्रेंस में दिल्ली, उत्तराखंड व यूपी के एक्सप‌र्ट्स व पीजी स्टूडेंट्स ने भागीदारी की। एक्सप‌र्ट्स ने बताया कि कीटनाशक व केमिकल के बढ़ते यूज के चलते महिलाओं में क्भ् फीसदी तक इंफर्टिलिटी की समस्या बढ़ गई है। वहीं एनवॉयरमेंटल इफेक्ट के चलते भी इस समस्या में बढ़ोतरी होने के कारण गिनाए। हालांकि एक्सप‌र्ट्स ने इस बीमारी से निपटने के लिए मेडिकल साइंस में नई इलाज की टेक्निक के आने पर राहत ली। साथ ही बताया कि इलाज के नए तरीकों से इंफर्टिलिटी से जूझ रही हर महिला को मां होने का अहसास कराना आसान हो गया है।

Posted By: Inextlive