- बोर्ड बैठक में पार्कों के लिए 1 करोड़ का बजट पास

- पार्षदों ने उठाई पार्को को जल्द दुरुस्त कराने की मांग

BAREILLY: आई नेक्स्ट ने क्7 जून से सिटी के बदहाल पार्को की सूरत संवारने के लिए मुहिम छेड़ी थी। आखिरकार आई नेक्स्ट की मुहिम रंग लाई और पार्को की बदहाली सुधारने के लिए सैटरडे को निगम की बैठक में एक करोड़ रुपए का बजट पास हो गया, लेकिन आई नेक्स्ट की मुहिम यही खत्म नहीं होती। अब उस राशि का उपयोग कैसे किया जाएगा इस पर भी आई नेक्स्ट की निगाह बनी रहेगी। बैठक में आई नेक्स्ट की मुहिम का जिक्र करते हुए जिम्मेदारों ने पार्को को फिर से रेनोवेट करने का वादा किया। वहीं मेयर डॉ। आईएस तोमर ने भी आई नेक्स्ट का नाम लेकर पार्को के लिए बजट व भ्000 पौधे लगाने के प्रपोजल पर मुहर लगाई।

ऐसे आगे बढ़ी मुहिम

यूं तो शहर की हरियाली को बढ़ाने की पहले भी कई मुहिम चलाई गई थी, लेकिन किसी भी मुहिम में पार्को की दुर्दशा को न तो दिखाया जा सका और न ही इन्हें बचाने को कारगर कदम उठाने की पहल की गई। ऐसे में आईनेक्स्ट क्7 जून से मुहिम शुरू की और पार्को का दर्द उन्हीं की जुबानी जनता व जिम्मेदारों को महसूस कराने की कोशिश की। इसके बाद जिम्मेदारों की नींद टूटी। पार्षदों से लेकर मेयर तक ने शहर के बदहाल पार्को का जायजा लिया। पार्षद नेता राजेश अग्रवाल ने एक ओर जहां बर्बाद जवाहर पार्क को संवारने का बीड़ा उठाया। वहीं मेयर ने ख्7 जून को ही पार्को के लिए एक करोड़ रुपए का बजट जारी किए जाने का वादा किया।

पार्षदों ने दिया साथ

बैठक में पार्को के लिए एक करोड़ का बजट अलग से जारी करने पर मुहर लगने के बाद इनके रखरखाव पर सवाल हुए। महिला पार्षद रागिनी ने कहा कि इनकी मेंटनेंस कैसे होगी। उन्होंने निगम के मालियों की लिस्ट भी उपलब्ध किए जाने की मांग की। पार्षद नेता विपक्ष विकास शर्मा ने भी निजी हाथों में पार्को की मेंटनेंस की जिम्मेदारी न देने और निगम से ही बेहतर रखरखाव किए जाने की मांग की।

Posted By: Inextlive