इंडस्ट्रीज के पॉल्यूशन होंगे ऑनलाइन
- ऑनलाइन करनी होगी पॉल्यूशन की डिटेल
- पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इंडस्ट्रीज को दिए निर्देश BAREILLY: सिटी की फिजा में जहर घोल रहीं इंडस्ट्रीज अब अपने इन कारनामों को छुपा नहीं सकेंगी। इन्हें अपना सारा डाटा ऑनलाइन करना होगा। सिटी में कांटीन्यू बढ़ रहे न्वॉयज और एयर पॉल्यूशन से चिंतित पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक नई पहल की है। नई पहल के तहत बोर्ड ने सभी इंड्रस्ट्रीज को ये निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा उत्पादन के निर्माण के दौरान जितने भी पॉल्यूशन डिस्चार्ज किए जा रहे हैं, उसकी ऑनलाइन रिपोर्ट तैयार करें। ऑफिसर्स ने बताया कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो इसे पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियमों का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। एक साल का टाइमबोर्ड द्वारा रिपोर्ट ऑनलाइन करने के लिए सभी इंडस्ट्रीज ओनर्स को एक साल का वक्त दिया गया है। एक साल के अंदर किसी भी हालत में उन्हें रिपोर्ट ऑनलाइन करनी होगी। ऑफिसर्स ने बताया कि इंडस्ट्रीज द्वारा सबसे अधिक पॉल्यूशन डिस्चार्ज किया जाता है। रिपोर्ट ऑनलाइन होने से पॉल्यूशन को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। प्रजेंट टाइम में न्वॉयज और एयर पॉल्यूशन ये दोनों ही स्टैंडर्ड मानक से कहीं अधिक हैं।