बंधाई आशियाने दिलाने आस, ऐंठ लिए दस हजार
पीडि़ता ने एसडीएम से की शिकायत
नवाबगंज : इंदिरा आवास बनवाने के नाम पर एक सचिव ने महिला से दस हजार रुपए ऐंठ लिए। महिला ने रुपए उधार लिए थे। महिला को न तो आवास मिला और न ही रुपए वापस मिले। आरोप है कि अब सचिव उससे और रुपए की डिमांड कर रहा है। महिला ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। ब्याज पर लिए रुपए ग्रेम गांव की बेला देवी पत्नी झम्मनलाल ने इंदिरा आवास के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव ने उन्हे इंदिरा आवास दिलवाने के लिए उनसे दस हजार रुपए की मांग की। रुपए न होने पर उन्होंने एक व्यक्ति से ब्याज पर दस हजार रुपए उधार लिए। और रुपए की कर दी मांगआरोप है कि छह माह बीत जाने के बाद भी जब आवास नहीं मिला तो उसने सचिव से अपने रुपए वापस मांगे लेकिन सचिव ने रुपये वापस नहीं किए। उल्टा और रुपए की मांग कर दी। इससे परेशान बेला देवी ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बीडीओ को जांच के निर्देश दिए हैं। बीडीओ अतुल सोती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि जांच में शिकायत सही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।