जिले में स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से राइफल क्लब में नई बिल्डिंग व स्पोट्र्स स्टेडियम में इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. इन प्रोजेक्ट्स के तैयार होने के बाद प्लेयर्स को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. साथ ही खेल के प्रति लोगों का रुझान भी बढ़ेगा. राइफल क्लब में इनडोर व आउटडोर शूटिंग रेंज का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं इनडोर स्टेडियम में प्लेयर्स को जूडो व बॉक्सिंग जैसे खेलों की व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल इन दोनों का निर्माण कार्य जारी है इनके तैयार होने के बाद प्लेयर्स को अपने मुकाम को हासिल करने में मदद मिल सकेगी और वे अपने शहर व देश का नाम रोशन कर सकेंगे.

बरेली (ब्यूरो)। जिले में स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से राइफल क्लब में नई बिल्डिंग व स्पोट्र्स स्टेडियम में इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इन प्रोजेक्ट्स के तैयार होने के बाद प्लेयर्स को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। साथ ही खेल के प्रति लोगों का रुझान भी बढ़ेगा। राइफल क्लब में इनडोर व आउटडोर शूटिंग रेंज का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं इनडोर स्टेडियम में प्लेयर्स को जूडो व बॉक्सिंग जैसे खेलों की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल इन दोनों का निर्माण कार्य जारी है, इनके तैयार होने के बाद प्लेयर्स को अपने मुकाम को हासिल करने में मदद मिल सकेगी और वे अपने शहर व देश का नाम रोशन कर सकेंगे।

सुविधाओं से होंगे लैस
जिले में निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिए, इसे लोकप्रिय बनाने व निपुण युवा प्रदान करने के सकारात्मक उद्देश्य से राइफल क्लब परियोजना की शुरूआत 20 नवंबर 2021 में की गई थी। इसे चार करोड़ तेईस लाख रुपए की लागत से पुरानी जिला जेल रोड पर तैयार किया जा रहा है। इसमें खिलाडिय़ों के लिए वातानुकूलित 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज, 25 मीटर आउटडोर शूटिंग रेंज व 50 मीटर आउटडोर शूटिंग रेंज का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही परियोजना में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इलैक्ट्रॉनिक शूटिंग टारगेट को भी शामिल किया गया है। इसमें अर्मरी रूम, डोपिंग टेस्ट रूम, ज्यूरी रूम, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं दर्शकों के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही स्पोट्र्स स्टेडियम के अंदर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को दस करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक की लागत से तैयार किया जा रहा है।

इन गेस की रहïेगी व्यवस्था
इसमें मुय रूप से जूडो, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हैैंडबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल,टेबल टेनिस समेत अन्य खेलों की व्यवस्था की जाएगी। इंडोर स्टेडियम में 150 रिट्रैक्टिबल सिटिंग की व्यवस्था की जा रही है। प्रोजेक्ट में उत्कृष्ट क्षमता की कार पार्किंग, फायर फाइटिंग जैसी अन्य आधुनिक व्यवस्था भी होंगी। साथ ही इसमें राज्य एवं राष्ट्र स्तर के विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन
किया जा सकता है।

इनकी भी सुनें
स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए बेहतर सुविधाएं होना बेहद जरूरी है। इनडोर व आउटडोर शूटिंग रेंज बनने से प्लेयर्स को काफी हद तक राहत मिलेगी।
राघव, प्लेयर

प्लेयर स्पोट्र्स में जी जान लगा देते हैैं। ऐसे में सुविधाओं का अभाव बाधा के रूप में सामने आता है। स्मार्ट सिटी की ओर से यह बेहतर कार्य किया जा रहा है, इससे खिलाडिय़ों की राह कुछ हद तक आसान हो सकेगी।
आदेश कुमार दीक्षित, शूटिंग कोच

बोले अधिकारी
स्पोट्र्स एक्टीविटी को बढ़ावा देने के लिए राइफल क्लब व स्टेडियम में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इससे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ेगा।
भूपेश कुमार सिंह, जीएम, बीएससीएल

Posted By: Inextlive