इराक से सकुशल इरान पहुंचे सेंथल के लोग
-कस्बे के आधा दर्जन लोग दो हफ्ते से इराक में फंसे थे
-इराक जाकर लोगों की मदद को आतुर हैं सेंथल के युवा SENTHAL : प्रजेंट टाइम में पूरी दुनिया की नजरें इराक पर टिकी हुई हैं। इराक में चल रहे खून खराबे में कुछ इंडियन भी फंसे हुए हैं। इराक में दो हफ्तों से फंसे कस्बा सेंथल के आधा दर्जन लोग सुरक्षित तरीके से इरान पहुंच गए हैं। उन्होंने सोमवार को परिजनों को फोन कर यह जानकारी दी। उधर, इराक जाकर वहां आतंकवाद प्रभावित लोगों की मदद के लिए सेंथल के युवा आतुर हैं। अब तक कस्बे के चार दर्जन से अधिक युवक इराक जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। अपनों के इंतजार में परिजनइराक में चल रहे ख़ून खराबे ने सेंथल के बाशिंदों को विचलित कर दिया है, क्योंकि कर्बला कि धरती पर नवासए रसूल हजरत इमाम हुसैन ने अपने नाना के दीन इस्लाम को बचाने के लिए तीन दिन भूखे प्यासे रह कर अजीम कुर्बानी पेश की और पूरे कुनबे को कुर्बान कर दिया, लेकिन सच्चाई का दामन नहीं छोड़ा और इस्लाम को बचा लिया। इमाम हुसैन और उनके कुनबे के मुकद्दस रौजे इराक में हैं और इस समय भी इस कस्बे से आधा दर्जन लोग वहां गए हैं, जो वहां से सही सलामत निकलकर ईरान पहुंच चुके हैं। इनके परिजनों को सकुशल वापसी का बेसब्री से इंतजार है। उधर इराक में खून खराबे से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सेंथल के युवा बेचैन हैं। उन्हें जब यह पता चला कि दिल्ली की एक वेबसाइट पर ऐसे लोगों के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं जो इराक जाकर मदद करना चाहते हैं तो युवाओं में इसकी होड़ लग गई। कस्बे के करीब चार दर्जन से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिए।