एलर्ट! रेलवे का 21 और 22 अप्रैल को मेगा ब्लॉक, जानिए अपनी ट्रेन का हाल
BAREILLY: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए दो दिन मुश्किल भरे रहने वाले हैं। क्योंकि, जर्जर ट्रैक की मरम्मत के लिए शाहजहांपुर और मुरादाबाद के बीच रेलवे बोर्ड ने दो दिन का मेगा ब्लॉक दिया है। ब्लॉक 21 और 22 अप्रैल को लिया जाएगा। पहले दिन 4 और दूसरे दिन 3 घंटे का ब्लॉक रहेगा। अप-डाउन लाइन पर ब्लॉक रहने की वजह से दो दिनों तक एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। बरेली जंक्शन से होकर से चलने वाली कुछ ट्रेनों को भी विलंब से चलाया जाएगा।
मंडे से ट्रेनें भरेंगी रफ्तारबता दें कि शाहजहांपुर और मुरादाबाद के बीच अप-डाउन पर 20 से 25 जगहों पर रेल टै्रक कमजोर हैं। जिसकी वजह से ट्रेनों को 15 से 25 के कॉशन से गुजारा जाता है। ब्लॉक लेकर दो दिन ट्रैक की मरम्मत कराई जाएगी, जिसके बाद ट्रेनें अपनी निर्धारित रफ्तार से दौड़ेंगी। एसएस ओपी मीना का कहना है कि सैटरडे सुबह 9 बजे बजे से ट्रैक मेंटीनेंस का काम शुरू होगा।
आज डाउन लाइन पर मेगा ब्लॉक सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक (धमोरा यार्ड से धनेटा)सुबह 9.20 से दोपहर 1.20 बजे तक (सीबीगंज से बरेली)सुबह 9.50 से दोपहर 1.50 बजे तक (पीताम्बरपुर से टिसुआ)
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक (बिलपुर से मीरानपुर)सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक (बंथरा यार्ड से शाहजहांपुर) यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित ट्रेनें - लेट रहेंगीत्रिवेणी एक्सप्रेस - 120 मिनटअमरनाथ एक्सप्रेस - 130 मिनटअवध-असम - 75 मिनटसियालदह एक्सप्रेस - 120 मिनटसंडे को अप लाइन पर मेगा ब्लॉकदोपहर 1.25 से शाम 6.25 बजे तक (रसुईया से बरेली कैंट)दोपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे तक (बरेली कैंट से बरेली जंक्शन)दोपहर 11.30 से शाम दोपहर 2.30 बजे तक (बरेली जंक्शन से सीबीगंज)दोपहर 11.50 से दोपहर 2.50 बजे तक (धनेटा से मिलक)दोपहर 12.10 से दोपहर 3.10 बजे तक (धमोरा से शाहजहांपुर) यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावितट्रेन - लेट रहेगीराज्यरानी एक्सप्रेस - 30 मिनट
गंगा सतलुज - 30 मिनट
जननायक एक्सप्रेस - 60 मिनट