-पायलट समेत 7 एयरफोर्स पसर्नल की मौत

-तकनीकी खराबी से 4:57पीएम पर अटरिया में गिरा

इनकी गई जान

विंग कमांडर टीएनबी सिंह, स्क्वॉड्रन लीडर आर मनु, साजर्ेंट आर पांडा, जूनियर वारंट ऑफीसर मुखर्जी, कॉरपोरल मनोज यादव, कॉरपोरल आरके सिंह और कॉरपोरल एलएसी नायडू

BAREILLY/SITAPUR: बरेली से इलाहाबाद जा रहा इंडियन एयर फोर्स का एक हेलीकॉप्टर फ्राइडे शाम तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हो गया। यह अनियंत्रित हेलीकॉप्टर अटरिया के पंडितपुरवा गांव स्थित एक खेत में ब्:भ्7 बजे जा गिरा। जिसमें सवार पायलट व को-पायलट समेत 7 की मौके पर ही मौत हो गई। जमीन पर गिरते ही उसमें आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मलबे से सातों शवों को निकाल लिया गया।

पायलट ने इमरजेंसी का दिया था सिग्नल

हादसे के बारे में देर रात तक एयरफोर्स के ऑफिसर कुछ भी बताने से बचते रहे। ग्रुप कैप्टन संजीव श्रीवास्तव ने शवों के मिलने तक पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। हेलीकॉप्टर एचएएल ध्रुव ने फ्राइडे को बरेली के एयर फोर्स स्टेशन से इलाहाबाद के लिए फ्.भ्फ् पीएम पर उड़ान भरी थी। सीतापुर-लखनऊ-बाराबंकी की सीमा पर हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके पायलट ने इमरजेंसी सिग्नल दिया। तब लखनऊ स्थित बक्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन के एटीसी से संपर्क किया गया। तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसका संपर्क राडार और रेडियो से टूट गया। एयरफोर्स हेडक्वार्टर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार खराबी आते ही पायलट ने बेस स्टेशन को इमरजेंसी संदेश दिया था.यह संदेश देने के फौरन बाद हेलीकाप्टर का सम्पर्क कट गया और वह हवा में ही अनियंत्रित होकर सीतापुर के पंडितपुरवा गांव में मुन्नीलाल के खेत में जा गिरा। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हादसे से एयरफोर्स के अधिकारियों को अवगत कराया और हेलीकाप्टर में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाडि़यों को बुलाया लेकिन दमकल की गाडियों के पहुंचने तक हेलीकॉप्टर व उसमें मौजूद पायलट-को पायलट समेत सात लोग जलकर राख के ढेर में बदल हो चुके थे। बाद में एयरफोर्स का रेस्क्यू हेलीकाप्टर और विंग कमांडर समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना के बाद बरेली स्थित एयरफोर्स स्टेशन में अफसरों ने बंद कमरे में मैराथन मीटिंग की और दूसरा हेलीकॉप्टर अटरिया रवाना किया। बरेली एयरफोर्स स्टेशन से जुडे़ कोई भी अधिकारी हादसे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं।

Posted By: Inextlive